Odisha Govt School New Colour: ओडिशा सरकार स्कूल भवनों को नारंगी रंग से रंगेगी, बीजद ने भगवाकरण का लगाया आरोप

ओडिशा राज्य शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (OSEPA) ने हाल में सभी जिलाधिकारियों को स्कूल भवनों को नारंगी रंग से रंगने के बारे में निर्देश जारी किया है।

विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने आरोप लगाया है कि यह शिक्षा के भगवाकरण के सत्तारूढ़ दल के प्रयास का हिस्सा है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने आरोप लगाया है कि यह शिक्षा के भगवाकरण के सत्तारूढ़ दल के प्रयास का हिस्सा है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | March 6, 2025 | 05:50 PM IST

नई दिल्ली: ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार ने सभी सरकारी स्कूल भवनों को नारंगी रंग से रंगने का निर्णय लिया है। इसके बाद विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने आरोप लगाया है कि यह शिक्षा के भगवाकरण के सत्तारूढ़ दल के प्रयास का हिस्सा है।

दूसरी ओर भाजपा ने दावा किया कि बीजद ने जून 2024 तक अपने 24 साल के शासन के दौरान स्कूल भवनों को हरे रंग से रंगा था और छात्रों की वर्दी का रंग हरा और सफेद था जो पार्टी के ‘रंग कोड’ के समान है।

ओडिशा राज्य शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (OSEPA) ने हाल में सभी जिलाधिकारियों को स्कूल भवनों को नारंगी रंग से रंगने के बारे में निर्देश जारी किया है। जिलों में समग्र शिक्षा की अध्यक्ष एवं ओएसईपीए राज्य परियोजना की निदेशक अनन्या दास ने सभी जिलाधिकारियों को इस बारे में पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को नए रंग कोड को मंजूरी देते हुए प्रसन्नता हो रही है। इस संदर्भ में निर्माण, मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्यों के दौरान ‘पीएम श्री’ स्कूलों सहित सभी सरकारी स्कूलों में अनुमोदित रंग कोड को अपनाने के लिए संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारियों को उपयुक्त निर्देश जारी करने का अनुरोध किया जाता है।’’

उन्होंने कहा कि यह आदेश स्कूल भवनों के रंग कोड से संबंधित सभी पिछले निर्देशों का स्थान लेगा। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजद के वरिष्ठ नेता प्रसन्न आचार्य ने कहा कि यह ‘‘सरासर राजनीति है और निंदनीय है।’’

Also readMedical Education: चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम में नवीनतम प्रौद्योगिकी, एआई शामिल करने का नड्डा ने किया समर्थन

उन्होंने पूछा, ‘‘यह एक अजीब मनोविज्ञान है। मुझे समझ में नहीं आता कि यह सरकार ऐसे फर्जी फैसले क्यों ले रही है। इसका उद्देश्य क्या है? क्या आप रंग बदलकर शिक्षा प्रणाली को बदल सकते हैं? क्या आप रंग बदलकर बच्चों में अधिक ऊर्जा भर सकते हैं?’’

आचार्य ने आरोप लगाया कि भाजपा स्कूली छात्रों के मन में राजनीति भरने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले से कुछ भी सकारात्मक हासिल नहीं होगा, क्योंकि इसमें राज्य के खजाने से करोड़ों रुपये खर्च होंगे।

अपनी प्रतिक्रिया में स्कूल और जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने कहा कि पिछली बीजद सरकार ने स्कूलों का रंग बदल दिया था और उन्हें अपनी पार्टी के रंग कोड से रंग दिया था।

गोंड ने कहा, ‘‘हम स्कूल की इमारतों का रंग नहीं बदल रहे हैं। यह बीजद सरकार ही थी जिसने स्कूल की इमारतों की वर्दी का रंग बदला था। इस फैसले से अच्छा माहौल बनेगा और स्कूल आकर्षक दिखेंगे।’’

पिछले साल अक्टूबर में भाजपा सरकार ने सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के कक्षा नौ और 10 में पढ़ने वाले छात्रों की स्कूल की वर्दी का रंग बदल दिया था। नयी वर्दी में हल्के भूरे, चॉकलेट और पीले रंगों का मिश्रण है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications