नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च को समाप्त हो जाएगी।
Abhay Pratap Singh | March 6, 2025 | 04:14 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक 2025 (NEET UG 2025) के लिए आवेदन सुधार विंडो 9 मार्च से 11 मार्च तक खोली जाएगी। सफलतापूर्वक नीट यूजी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवश्यक सुधार कर सकेंगे।
नोटिस में कहा गया कि, “सुधार के लिए समय सीमा 11 मार्च, 2025 (रात 11:50 बजे तक) तक उपलब्ध रहेगी। इस समय सीमा के बाद किसी भी परिस्थिति में आगे सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी।” नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 7 मार्च को रात 11:50 बजे समाप्त हो जाएगी।
नीट यूजी 2025 करेक्शन विंडो के माध्यम से कैंडिडेट शैक्षिक योग्यता विवरण, कैटेगरी, उपश्रेणी (दिव्यांग), हस्ताक्षर, नीट यूजी प्रयासों की संख्या और परीक्षा शहर एवं परीक्षा माध्यम आदि में बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार पिता का नाम और योग्यता या व्यवसाय अथवा माता का नाम और योग्यता या व्यवसाय में से किसी एक में संशोधन कर सकेंगे।
एनटीए नीट यूजी नोटिस में आगे कहा गया कि, “हम सभी पंजीकृत उम्मीदवारों से आग्रह करते हैं कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने विवरण सत्यापित करें। यदि आवश्यक हो, तो आपको निर्दिष्ट अवधि के दौरान अपने आवेदन पत्र में सुधार या संशोधन करने की सलाह दी जाती है।”
एनटीए ने यह भी बताया कि नीट आवेदन पत्र 2025 में अंतिम सुधार केवल तभी लागू होगा जब किसी अतिरिक्त शुल्क (यदि लागू हो तो) का भुगतान किया जाएगा। आगे कहा गया कि, ऐसे मामलों में जहां परिवर्तन से शुल्क राशि प्रभावित होती है, अभ्यर्थियों से अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। किसी भी अतिरिक्त भुगतान को वापस नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2025 परीक्षा ऑफलाइन (पेन एवं पेपर) मोड में 4 मई को आयोजित की जाएगी। नीट यूजी 2025 एग्जाम का समय दोपहर 2 बजे शाम 5 बजे निर्धारित किया गया है। नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम भारत एवं विदेशों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी।