Top Engineering Colleges in MP: मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, फीस जानें
Abhay Pratap Singh | February 17, 2025 | 03:48 PM IST | 4 mins read
मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में निजी, मान्यता प्राप्त और सरकारी संस्थानों के नाम एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार शामिल हैं।
नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मुख्य, ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम - एडवांस सहित अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देश के अधिकतर कॉलेजों में इंजीनियरिंग प्रोग्राम में छात्रों को दाखिला दिया जाता है। इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में सफल कैंडिडेट को काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें बीटेक कोर्स में एडमिशन मिलता है। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले लगभग सभी छात्रों का शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेना सपना होता है। उम्मीदवार इस लेख में मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की जांच कर सकते हैं।
Top Engineering Colleges in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के शीर्ष इंजीनियरिंक कॉलेज
मध्य प्रदेश के टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थानों में निजी, मान्यता प्राप्त और सरकारी संस्थानों के नाम शामिल हैं। कैंडिडेट एमपी के टॉप बीटेक कॉलेजों के नाम, एनआईआरएफ रैंकिंग, कोर्स, फीस सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं:
1) Indian Institute of Technology Indore (IIT Indore): एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में 16वां स्थान
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर (आईआईटी इंदौर) यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर के कार्यक्रम प्रदान करता है, जिनमें बीटेक, एमटेक, एमएस, एमएससी सहित अन्य कोर्स शामिल हैं। आईआईटी इंदौर को क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 में 477वां स्थान मिला है। IIT इंदौर बीटेक की फीस (सेमेस्टर और मेस एडवांस) 1,39,425 रुपए है। हालांकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए बीटेक की फीस 39,425 रुपए प्रति सेमेस्टर है। आईआईटी में बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस में न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल करना अनिवार्य है।
2) Maulana Azad National Institute of Technology Bhopal (MANIT Bhopal): एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में 72वां स्थान
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल को एनआईटी भोपाल के नाम से भी जाना जाता है। NIT भोपाल एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है। एनआईटी भोपाल में बीई/बीटेक , बीप्लान, बीआर्क, एमसीए, एमप्लान, एमटेक/एमई, एमएससी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश मिलता है। एनआईटी भोपाल बीटेक कोर्स के लिए कुल फीस 5.73 लाख रुपए है। एनआईटी भोपाल में बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित विषय में कक्षा 10+2 परीक्षा तथा जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एमएएनआईटी भोपाल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
3) Indian Institute of Information Technology and Management, (IIITM), Gwalior: एनआईआरएफ 2024 रैंक 101-150
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर (आईआईआईटीएम ग्वालियर) बीई/बीटेक, एमई/एमटेक, एमबीए/पीजीडीएम और पीएचडी सहित अन्य प्रोग्राम प्रदान करता है। बीटेक और डुअल डिग्री कार्यक्रमों में जेईई मेन परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाता है। बीटेक प्रवेश हेतु पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को IIITM ग्वालियर के जेईई मेन कटऑफ को पूरा करना होगा। IIITM ग्वालियर बीटेक फीस संरचना 2025 के अनुसार, वार्षिक ट्यूशन फीस 79,000 रुपए, परीक्षा 1,500 रुपए, पुस्तकालय शुल्क 2,000 रुपए, रजिस्ट्रेशन फीस 1,000 रुपए, इंटरनेट फीस 2,000, चिकित्सकीय सुविधा शुल्क 1,500 रुपए और सांस्कृति गतिविधियां के लिए 1,000 फीस है।
4) Indian Institute of Information Technology, Design & Management (IIITDM), Jabalpur: एनआईआरएफ 2024 रैंक 101-150
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और प्रबंधन संस्थान (आईआईआईटीडीएम), जबलपुर एक सार्वजनिक संस्थान है। IIITDM जबलपुर में पाठ्यक्रमों में बीटेक, बीडिज, एमटेक, एमडिज और पीएचडी कार्यक्रम शामिल हैं। बीटेक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम जेईई मेन कटऑफ हासिल करना अनिवार्य है। IIITDM जबलपुर में बीटेक कोर्स के लिए प्रति सेमेस्टर ट्यूशन फीस 71,750 रुपए है। सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी/ एससी/ एसटी कैटेगरी के आवेदकों के लिए ट्यूशन फीस की राशि अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IIITDM जबलपुर की वेबसाइट www.iiitdmj.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
5) Lakshmi Narain College of Technology (LNCT), Bhopal: एनआईआरएफ 2024 रैंक 201-301
लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (एलएनसीटी), भोपाल एक निजी इंजीनिरिंग कॉलेज है। मध्य प्रदेश के टॉप संस्थानों में एलएनसीटी भोपाल का नाम शामिल है। एलएनसीटी भोपाल स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम के तहत बीई, एमटेक, एमबीए और एमसीए कार्यक्रम प्रदान करता है। एलएनसीटी भोपाल में जेईई मेन के आधार पर कैंडिडेट को इंजीनियरिंग प्रोग्राम में दाखिला दिया जाता है। यह एक निजी संस्थान है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पीसीएम में कम से कम 60% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण और वैध जेईई मेन स्कोर वाले उम्मीदवारों को एलएनसीटी के बीटेक कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। बीटेक की कुल ट्यूशन फीस 2.39 लाख - 3.52 लाख रुपए है।
6) Rabindranath Tagore University, Raisen (RNTU Raisen): एनआईआरएफ 2024 रैंक 201-301
रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, रायसेन इंजीनियरिंग, कला, विज्ञान, फार्मेसी सहित विभिन्न स्ट्रीम में पाठ्यक्रम प्रदान करता है। रवींद्रनाथ यूनिवर्सिटी में यूजी स्तर के पाठ्यक्रमों में बीई/बीटेक, बीएससी, बीबीए, बीए, बीएड, दोहरी डिग्री पाठ्यक्रम आदि शामिल है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। आरएनटीयू में एजेईई परीक्षा के माध्यम से छात्र बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं। आरएनटीयू रायसेन में बीटेक कोर्स की कुल ट्यूशन फीस 1.80 लाख रुपए है।
7) Amity University, Gwalior: एनआईआरएफ 2024 रैंक 201-301
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी एक निजी संस्थान है। एमिटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर डिप्लोमा, यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर पर कई कार्यक्रम प्रदान करता है। एमिटी यूनिवर्सिटी ग्वालिय में यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में छात्रों को एडमिशन दिया जाता है। एमिटी यूनिवर्सिटी में जेईई मेन स्कोर के आधार पर छात्र प्रवेश पा सकते हैं। साथ ही, 50 प्रतिशत अंकों में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किया हो। कुल ट्यूशन फीस 5.52 लाख रुपए से 9.20 लाख रुपये है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट