Santosh Kumar | June 6, 2025 | 04:27 PM IST | 1 min read
उम्मीदवारों के लिए कॉमेडके काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन और दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 18 जून दोपहर 2 बजे है।
नई दिल्ली: कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों का संघ (कॉमेडके) ने कॉमेडके यूजीईटी 2025 के लिए काउंसलिंग पंजीकरण तिथि की घोषणा कर दी है। कॉमेडके यूजीईटी काउंसलिंग पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया 9 जून, 2025 को दोपहर 4 बजे से शुरू होगी। कॉमेडके यूजीईटी 2025 रिजल्ट कल यानी 7 जून 2025 को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा।
कॉमेडके यूजीईटी काउंसलिंग 2025 की शुरुआत रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट अपलोड से होगी। इसके बाद सीट लोकेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ऑप्शन सिलेक्शन प्रक्रिया का पहला चरण अंतिम तिथि तक पूरा करना होगा।
सीट आवंटन भरे गए विकल्पों और सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, उम्मीदवारों के लिए कॉमेडके काउंसलिंग के लिए आवेदन और दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 18 जून दोपहर 2 बजे है।
कॉमेडके यूजीईटी 2025 प्रॉविजनल आंसर की 28 मई को जारी हुई, उसमें आपत्ति की अनुमति 30 मई तक थी तथा फाइनल आंसर की 4 जून को जारी की गई। काउंसलिंग प्रक्रिया के पश्चात कटऑफ सूची प्रत्येक राउंड के अंत में जारी की जाएगी।
कॉमेडके यूजीईटी 2025 में सफल होने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे। 20,000 इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश देने के लिए कॉमेडके यूजीईटी 2025 काउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
कर्नाटक मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेज एसोसिएशन काउंसलिंग के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में कटऑफ जारी करता है। ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के आधार पर छात्रों को सीटें आवंटित की जाती हैं।
कॉमेडके यूजीईटी 2025 परीक्षा 10 मई से आयोजित की गई, जबकि शेष केंद्रों के लिए परीक्षा 25 मई को आयोजित की गई। रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर या यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा।