AIIMS BSc Nursing Result 2025: एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट aiimsexams.ac.in पर जारी, जानें क्वालीफाइंग मार्क्स

Santosh Kumar | June 6, 2025 | 04:18 PM IST | 2 mins read

प्रवेश परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा जिसमें योग्यता और वरीयता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।

एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया लेख में दी गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया लेख में दी गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), नई दिल्ली ने बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी कर दिया है। यह परीक्षा 1 जून 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई। परिणाम पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है, जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर, प्रतिशत स्कोर और ऑल इंडिया रैंक शामिल हैं।

एम्स बीएससी नर्सिंग कार्यक्रम के लिए सीटें नई दिल्ली, भुवनेश्वर, भोपाल, जोधपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, नागपुर, मंगलगिरि, जम्मू, कलियानी, देवघर, गोरखपुर, बठिंडा, बिलासपुर और रायबरेली सहित देश भर के विभिन्न एम्स संस्थानों में उपलब्ध हैं।

प्रवेश परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा जिसमें योग्यता और वरीयता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। काउंसलिंग की तिथियां और प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

AIIMS BSc Nursing Result 2025: क्वालीफाइंग मार्क्स

एम्स बीएससी नर्सिंग 2025 के लिए योग्यता अंक सामान्य श्रेणी के लिए 50%, ओबीसी के लिए 45% और एससी/एसटी के लिए 40% हैं। यह न्यूनतम अंक हैं जो उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्राप्त करने होंगे।

एम्स बीएससी नर्सिंग परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन या पुनः जाँच की कोई सुविधा नहीं है। पुनर्मूल्यांकन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। सफल उम्मीदवार काउंसलिंग और दस्तावेज सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज़ तैयार रखें।

Also readNEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जारी; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ

AIIMS BSc Nursing 2025: एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट कैसे देखें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एम्स बीएससी नर्सिंग परिणाम 2025 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
  • एम्स बीएससी नर्सिंग परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसमें अपने रोल नंबर की जांच करें और डाउनलोड करें।

एम्स नर्सिंग काउंसलिंग का तरीका बीएससी (एच) नर्सिंग के लिए ऑनलाइन मोड में होगा, जबकि बीएससी (पोस्ट-बेसिक) और एमएससी नर्सिंग ऑफलाइन मोड में होगा। हर कोर्स के लिए काउंसलिंग अलग राउंड में आयोजित किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications