JEE Main 2025 Results: जेईई मेन सेशन 1 स्टेटवाइज 100 पर्सेंटाइल लिस्ट, जानें किस राज्य से कितने टॉपर्स

जेईई मेन 2025 पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी।

जेईई मेन सेशन 1 बीई, बीटेक परीक्षा में 14 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। (प्रतीकात्मक फ्रीपिक)
जेईई मेन सेशन 1 बीई, बीटेक परीक्षा में 14 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। (प्रतीकात्मक फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | February 14, 2025 | 04:46 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एमटीए) ने जेईई मेन 2025 जनवरी सेशन के पेपर 1 बीई, बीटेक का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 13,11,544 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 12,58,136 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे।

JEE Main 2025 Result: कुल उम्मीदवारों की उपस्थिति

जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा में कुल मिलाकर 95.93 प्रतिशत उम्मीदवारों की उपस्थिति दर्ज की गई। जेईई मेन 2025 पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) परीक्षा देशभर के 304 शहरों (भारत के बाहर 15 शहरों सहित) के 618 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

JEE Main 2025 Result: 14 उम्मीदवार 100 पर्सेंटाइल

जेईई मेन्स सत्र 1 में 14 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इनमें 12 उम्मीदवार सामान्य कैटेगरी से हैं। जेईई मेन 2025 परिणाम लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है। जेईई मेन सेशन 1 टॉपर्स की सूची, एनटीए स्कोर पोर्टल पर उपलब्ध है, जबकि जेईई मेन कट-ऑफ दोनों सेशन समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा।

JEE Main 2025 : जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित

जेईई मेन 2025 पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी।

JEE Main 2025 Toppers: राजस्थान से 5 टॉपर (100 पर्सेंटाइल)

आवेदन संख्या

उम्मीदवार का नाम

राज्य पात्रता

एनटीए स्कोर

250310009213

आयुष सिंघल

राजस्थान

100

250310150634

रजित गुप्ता

राजस्थान

100

250310236696

सक्षम जिंदल

राजस्थान

100

250310312145

अर्नव सिंह

राजस्थान

100

250310569571

ओम प्रकाश बेहरा

राजस्थान

100

JEE Main 2025 Toppers: दिल्ली से 2 टॉपर (100 पर्सेंटाइल)

आवेदन संख्या

उम्मीदवार का नाम

राज्य पात्रता

एनटीए स्कोर

250310133572

दक्ष

दिल्ली

100

250310143408

हर्ष झा

दिल्ली

100

Also read JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ पर्सेंटाइल स्कोर

JEE Main 2025 Toppers: यूपी से 2 टॉपर (100 पर्सेंटाइल)

आवेदन संख्या

उम्मीदवार का नाम

राज्य पात्रता

एनटीए स्कोर

250310210195

श्रेयस लोहिया

उत्तर प्रदेश

100

250310254844

सौरव

उत्तर प्रदेश

100

JEE Main 2025 Toppers: तेलंगाना से 1 टॉपर (100 पर्सेंटाइल)

आवेदन संख्या

उम्मीदवार का नाम

राज्य पात्रता

एनटीए स्कोर

250310746461

बानी ब्रता माजा

तेलंगाना

100

JEE Main 2025 Toppers: आंध्रप्रदेश से 1 टॉपर (100 पर्सेंटाइल)

आवेदन संख्या

उम्मीदवार का नाम

राज्य पात्रता

एनटीए स्कोर

250310564946

साई मनोगना गुथीकोंडा

आंध्रप्रदेश

100

JEE Main 2025 Toppers: गुजरात से 1 टॉपर (100 पर्सेंटाइल)

आवेदन संख्या

उम्मीदवार का नाम

राज्य पात्रता

एनटीए स्कोर

250310391420

शिवेन विकास तोशनीवाल

गुजरात

100

Also read JEE Mains Result 2025: जेईई मेन क्वालीफाइंग मार्क्स, स्कोरकार्ड, लास्ट ईयर कटऑफ अंक जानें

JEE Main 2025 Toppers: महाराष्ट्र से 1 टॉपर (100 पर्सेंटाइल)

आवेदन संख्या

उम्मीदवार का नाम

राज्य पात्रता

एनटीए स्कोर

250310299968

विशाद जैन

महाराष्ट्र

100

JEE Main 2025 Toppers: कर्नाटक से 1 टॉपर (100 पर्सेंटाइल)

आवेदन संख्या

उम्मीदवार का नाम

राज्य पात्रता

एनटीए स्कोर

250310034720

कुशाग्र गुप्ता

कर्नाटक

100

JEE Main 2025 Result: जेईई मेन पेपर 2 जल्द होगा जारी

एनटीए अब जेईई मेन पेपर 2 बी. आर्क और बी-प्लानिंग की फाइनल आंसर की और रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगा।जेईई मेन बीआर्क और बीप्लानिंग पेपर 2 की परीक्षा 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक दूसरी पाली में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 42,137 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

एनटीए ने पेपर 2 के लिए ड्राइंग टेस्ट को छोड़कर, कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में परीक्षा आयोजित की था, जो पेन और पेपर (ऑफलाइन) मोड में आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications