JEE Mains Result 2025: जेईई मेन क्वालीफाइंग मार्क्स, केटेगरी वाइज अंक, लास्ट ईयर कटऑफ जानें

जेईई मेन 2025 पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य यानी जेईई मेन्स सत्र 1 का परिणाम 2025 घोषित कर दिया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य यानी जेईई मेन्स सत्र 1 का परिणाम 2025 घोषित कर दिया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 11, 2025 | 08:40 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य यानी जेईई मेन्स सत्र 1 परिणाम 2025 घोषित कर दिया है, जिसमें 14 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इनमें 12 उम्मीदवार सामानय कैटेगरी से हैं। जेईई मेन 2025 परिणाम लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है। जेईई मेन सेशन 1 टॉपर्स की सूची, रैंक पोर्टल पर उपलब्ध है, जबकि जेईई मेन कट-ऑफ जल्द ही जारी किया जाएगा।

जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 13,11,544 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 12,58,136 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे। जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा में कुल मिलाकर 95.93 प्रतिशत उम्मीदवारों की उपस्थिति दर्ज की गई। जेईई मेन 2025 पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) परीक्षा देशभर के 304 शहरों (भारत के बाहर 15 शहरों सहित) के 618 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

JEE Mains Result 2025: जेईई मेन कटऑफ

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन 2025 कटऑफ परसेंटाइल जारी करेगी। एनटीए जेईई मेन्स कटऑफ भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई मेन्स 2025 के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम अंक है। जेईई मेन परिणाम की घोषणा के साथ क्वालीफाइंग आईआईटी जेईई मेन कटऑफ 2025 जारी करेंगे।

JEE Mains Result 2025: लास्ट ईयर कटऑफ

कैटेगरी

जेईई मेन कटऑफ 2024

जनरल

93.2362181

जनरल - पीडब्ल्यूडी

0.0018700

ईडब्ल्यूएस

81.3266412

ओबीसी-एनसीएल

79.6757881

एससी

60.0923182

एसटी

46.6975840

Also read JEE Main 2025 Results: जेईई मेन टॉपर्स लिस्ट jeemain.nta.nic.in पर जारी, पास पर्सेंटेज जानें

JEE Mains Result 2025: संभावित कटऑफ

कैटेगरी

जेईई मेन संभावित कटऑफ 2025

जनरल

95+

ईडब्ल्यूएस

85+

ओबीसी-एनसीएल

83+

एससी

65+

एसटी

50+

JEE Main 2025 : विदेशी परीक्षा केंद्रों की सूची

जेईई मेन 2025 परीक्षा भारत के बाहर 15 शहरों मनामा, दोहा शहर, दुबई, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत, कुआलालंपुर, काठमांडू, अबू धाबी, पश्चिम जावा, वाशिंगटन, लागोस और म्यूनिख में भी आयोजित की गई थी। पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) के एनटीए स्कोर/परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जेईई मेन 2025 पेपर 2 (बी.आर्क/बी.प्लानिंग) के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications