SSC GD Constable Exam 2026: एसएससी जीडी कांस्टेबल के 25,487 पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, जानें फीस

Santosh Kumar | December 31, 2025 | 08:28 AM IST | 1 min read

जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस ₹100 है, जबकि महिलाओं, एससी, एसटी, पीडबल्यूडी और पूर्व सैनिकों को इससे छूट दी गई है

उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया, जिसमें कुल 25,487 वैकेंसी हैं, आज खत्म हो रही है। यह उन युवाओं के लिए एक शानदार मौका है जो सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (सीएपीएफ), एसएसएफ और असम राइफल्स में सेवा करना चाहते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर, 2025 को शुरू हुई। योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। फीस पेमेंट की लास्ट डेट 1 जनवरी, 2026 है।

इस भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 23,467 और महिला उम्मीदवारों के लिए 2,020 वैकेंसी रिजर्व हैं। ये पद बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल्स और एसएसएफ जैसी विभिन्न फोर्सेज में बांटे गए हैं।

SSC GD Constable Exam 2026: आवेदन के लिए पात्रता, फीस

एसएससी जीडी कांस्टेबल पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास होना चाहिए। उम्र की सीमा 18 से 23 साल है (1 जनवरी, 2026 तक), और आरक्षित कैटेगरी के लिए उम्र में छूट दी गई है।

जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस ₹100 है, जबकि महिलाओं, एससी, एसटी, पीडबल्यूडी और पूर्व सैनिकों को इससे छूट दी गई है। चयन प्रक्रिया में सीबीई, पीईटी, पीएसटी मेडिकल टेस्ट और डीवी शामिल हैं।

Also read SSC CHT Final Answer Key 2025: एसएससी सीएचटी फाइनल आंसर की, स्कोरकार्ड ssc.gov.in पर जारी

SSC GD Constable Recruitment 2026: 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर-बेस्ड एग्जाम में 80 सवाल होंगे। हर सवाल के दो नंबर होंगे। हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी। यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल-3 में ₹21,700 से ₹69,100 तक बेसिक सैलरी मिलेगी। अलाउंस सहित इन-हैंड सैलरी लगभग ₹30,000 से ₹37,000 प्रति माह होगी, जिसमें अन्य फायदे शामिल हैं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]