Trusted Source Image

UGC NET December 2025 Exam: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा आज से शुरू, दिशानिर्देश और आवश्यक दस्तावेज जानें

Abhay Pratap Singh | December 31, 2025 | 06:58 AM IST | 2 mins read

यूजीसी नेट परीक्षा ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान करने’, ‘सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति’, ‘सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति एवं पीएचडी में प्रवेश’ और ‘केवल पीएचडी में प्रवेश’ के लिए आयोजित की जाती है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा 31 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एडमिट कार्ड के साथ अपना एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा 31 दिसंबर के अलावा 2, 3, 5, 6 और 7 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एजेंसी ने 31 दिसंबर, 2025 और 2 जनवरी, 2026 परीक्षा तिथि के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। शेष तिथियों की परीक्षा के लिए हाल टिकट उचित समय पर जारी कर दिया जाएगा।

UGC NET December 2025 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा कुल 85 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है। यूजीसी नेट परीक्षा में दो सेक्शन होंगे। परीक्षा 180 मिनट की अवधि में एक ही सत्र में आयोजित की जाएगी। दोनों पेपर में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे, जिसमें पेपर-1 में 50 प्रश्न और पेपर-2 में 100 प्रश्न होंगे।

Also readCSIR NET December Answer Key 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर आंसर की जल्द आने की उम्मीद, लेटेस्ट अपडेट जानें

यूजीसी नेट मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे, जबकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। यूजीसी नेट परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

UGC NET Exam Day Guidelines 2025: दिशानिर्देश

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा दिवस निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है:

  • परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए।
  • परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर प्रतिबंध है।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी सहायता के लिए कक्ष में उपस्थित केंद्र अधीक्षक/पर्यवेक्षक से संपर्क कर सकते हैं।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications