Trusted Source Image

SSC CHT Final Answer Key 2025: एसएससी सीएचटी फाइनल आंसर की, स्कोरकार्ड ssc.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | December 30, 2025 | 11:00 PM IST | 1 min read

कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2025 के पेपर-1 का परिणाम 4 नवंबर, 2025 को घोषित किया है। उम्मीदवार अपनी अंतिम उत्तर कुंजी, उत्तर पुस्तिका और अंक/स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट ले सकते हैं, क्योंकि दी गई समय सीमा के बाद ये वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होंगे।

कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2025 के पेपर-1 का परिणाम 4 नवंबर, 2025 को घोषित किया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2025 के पेपर-1 का परिणाम 4 नवंबर, 2025 को घोषित किया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा (सीएचटीई) 2025 के पेपर 1 की फाइनल उत्तर कुंजी और उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट 30 दिसंबर 2025 (शाम 6 बजे) को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। एसएससी सीएचटी 2025 के स्कोरकार्ड में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और अंक शामिल होंगे।

इसके अलावा, सभी उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण उम्मीदवारों के अंक भी आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 से 29 जनवरी 2026 (शाम 6 बजे) तक अपनी पंजीकृत आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आयोग की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपने व्यक्तिगत अंक देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीएचटी रिजल्ट जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2025 के पेपर-1 का परिणाम 4 नवंबर, 2025 को घोषित किया है। उम्मीदवार अपनी अंतिम उत्तर कुंजी, उत्तर पुस्तिका और अंक/स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट ले सकते हैं, क्योंकि दी गई समय सीमा के बाद ये वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होंगे।

एसएससी सीएचटी 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (जेटीओ), जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी) और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (एसएचटी) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

Also read Bihar Police Driver Result 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर रिजल्ट जारी, पीईटी के लिए 15,516 कैंडिडेट चयनित

SSC CHT Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर 'एसएससी सीएचटी रिजल्ट लिंक' पर क्लिक करें।
  3. एसएससी सीएचटी 2025 रिजल्ट और मार्क्स फाइल पर क्लिक करें।
  4. अब एसएससी सीएचटी रिजल्ट पीडीएफ खुल जाएगा।
  5. एसएससी सीएचटी रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करके सुरक्षित कर लें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications