SSC CHSL Vacancy 2024: एसएससी सीएचएसएल वैकेंसी लिस्ट ssc.gov.in पर जारी, 3,954 रिक्त पद भरे जाएंगे
एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा (18 नवंबर) पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब ssc.gov.in पर अपनी सेवा प्राथमिकताएं भरनी होंगी।
Santosh Kumar | December 12, 2024 | 01:31 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आज यानी 12 दिसंबर को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2024 के लिए टेंटेटिव रिक्तियों की सूची की घोषणा कर दी है। एसएससी सीएचएसएल भर्ती प्रक्रिया के तहत 3,954 रिक्तियां प्रोविजनल रूप से भरी जाएंगी। जो उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से जारी आधिकारिक नोटिस चेक कर सकते हैं।
आयोग की ये रिक्तियां लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), जूनियर पासपोर्ट सहायक (जेपीए), डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए जैसे पदों के लिए उपलब्ध हैं।
SSC CHSL Vacancy 2024: इन पदों के लिए अधिक रिक्तियां
एसएससी सीएचएसएल 2024 में सबसे अधिक रिक्तियां एलडीसी/जेएसए पद के लिए 3,619 हैं। इसके बाद जूनियर पोस्ट असिस्टेंट के लिए 301, डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 29 और डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-ए के लिए 5 पद हैं।
एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा (18 नवंबर) पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब ssc.gov.in पर अपनी सेवा प्राथमिकताएं भरनी होंगी। सेवा प्राथमिकताएं नहीं भरने पर अभ्यर्थी को अंतिम परिणाम में कोई पद नहीं मिलेगा।
Also read SSC Exam Calendar 2025-26: एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी, ssc.gov.in पर चेक करें शेड्यूल
SSC CHSL Post List 2024: एसएससी सीएचएसएल पोस्ट-वार रिक्ति
बता दें कि एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 के अनुसार, एसएससी सीएचएसएल 2025 जुलाई-अगस्त, 2025 में आयोजित की जाएगी। एसएससी ने विज्ञापन की तिथि और आवेदन की अंतिम तिथि भी घोषित कर दी है।
आयोग प्रत्येक पद, मंत्रालय और श्रेणी के लिए अलग-अलग रिक्तियों की घोषणा करता है। एसएससी सीएचएसएल 2024 पदवार रिक्तियों का विवरण नीचे दी गई तालिका में दिया गया है-
पोस्ट नाम |
कुल रिक्तियां |
---|---|
एलडीसी/जेएसए |
3619 |
जूनियर पासपोर्ट सहायक |
301 |
डीईओ |
29 |
डीईओ ग्रेड ए |
5 |
कुल |
3954 |
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें