BPSC 70th Prelims Exam Guidelines: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा कल, जानें एग्जाम गाइडलाइंस, जरूरी दस्तावेज

बीपीएससी ने 70वीं सीसीई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर पहले ही जारी कर दिया है।

बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 परीक्षा सरकार के विभिन्न विभागों में 2,035 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 परीक्षा सरकार के विभिन्न विभागों में 2,035 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | December 12, 2024 | 12:54 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कल यानी 13 दिसंबर 2024 को बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित करेगा। बिहार सीसीई प्रारंभिक परीक्षा राज्य भर के 36 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं सीसीई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर पहले ही जारी कर दिया है। उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC 70th Prelims Exam: आवश्यक दस्तावेज

बीपीएससी 70वीं 2024 परीक्षा सरकार के विभिन्न विभागों में 2,035 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, जबकि प्रवेश की अंतिम समय सीमा सुबह 11 बजे है।

बिहार 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य और व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा। प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की अवधि की होगी। बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 प्रारंभिक प्रश्न पत्र में 150 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

  • बीपीएससी एडमिट कार्ड
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस
  • रजिस्ट्रेशन के समय उपयोग किए गए पासपोर्ट साइज फोटो
  • पेन, पेंसिल, इरेज़र और अन्य लेखन सामग्री

Also readBPSC 70th Admit Card 2024: बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

BPSC 70th Prelims Exam Guidelines: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा दिशानिर्देश

यहां उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 के दिशानिर्देश दिए गए हैं-

  • अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश केवल 11:00 बजे तक ही दिया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच आदि ले जाना सख्त वर्जित है।
  • यदि अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर आता है, तो इसे अनुचित व्यवहार माना जाएगा।
  • परीक्षा हॉल में मार्कर, सफेद द्रव, ब्लेड या इरेजर ले जाना वर्जित है।
  • ओएमआर शीट पर इनका उपयोग करने पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।
  • अनुचित व्यवहार या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग के मामले में, उम्मीदवार को 5 साल के लिए बीपीएससी परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
  • परीक्षा से संबंधित गलत या भ्रामक अफवाह फैलाने पर 3 वर्षों के लिए प्रतिबंध लगाया जाएगा।
  • अनुचित गतिविधियों में संलिप्त होने पर बिहार परीक्षा अधिनियम, 1981 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications