बीपीएससी ने 70वीं सीसीई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर पहले ही जारी कर दिया है।
Santosh Kumar | December 12, 2024 | 12:54 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कल यानी 13 दिसंबर 2024 को बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित करेगा। बिहार सीसीई प्रारंभिक परीक्षा राज्य भर के 36 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं सीसीई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर पहले ही जारी कर दिया है। उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
बीपीएससी 70वीं 2024 परीक्षा सरकार के विभिन्न विभागों में 2,035 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, जबकि प्रवेश की अंतिम समय सीमा सुबह 11 बजे है।
बिहार 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य और व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा। प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की अवधि की होगी। बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 प्रारंभिक प्रश्न पत्र में 150 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
यहां उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 के दिशानिर्देश दिए गए हैं-