SSC CGL Notification 2025: एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन ssc.gov.in पर जारी; ग्रुप बी, सी पदों के लिए पंजीकरण शुरू
Abhay Pratap Singh | June 9, 2025 | 11:20 PM IST | 2 mins read
एसएससी सीजीएल एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 जुलाई निर्धारित की गई है।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी 9 जून को विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप बी, सी के पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 4 जुलाई और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई तय की गई है। सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीजीएल करेक्शन विंडो 2025 9 जुलाई से 11 जुलाई तक खुली रहेगी।
सीजीएल परीक्षा 2025 के लिए आवेदक को 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है। पद के अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग है। आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 से की जाएगी।
Also read SSC CGL Notification 2025 (Out) Live: एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन जारी; एप्लीकेशन शुरू, शुल्क, 14582 पद
जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री और कक्षा 12वीं परीक्षा में गणित में कम से कम 60% अंक हों। पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए एसएससी सीजीएल 2025 अधिसूचना जांच सकते हैं।
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 के माध्यम से लगभग 14,582 पदों को भरा जाएगा। टियर 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त, 2025 तक किया जाएगा। वहीं, टियर 2 सीबीटी परीक्षा दिसंबर में कराई जाएगी। किसी भी सहायता से लिए टोल फ्री 18003093063 पर संपर्क कर सकते हैं।
SSC CGL 2025 Notification: आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों की सहायता से एसएससी सीजीएलई 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
- एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
- जनरेट क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म की समीक्षा करें और उसे सबमिट करें।
- यदि लागू हो तो शुल्क का भुगतान करें और प्रिंट निकाल लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल