Bihar BEd CET Result 2025: बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट biharcetbed-lnmu.in पर जारी, डाउनलोड करें

बिहार सीईटी बीएड 2025 परिणाम डाउनलोड करने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 28 मई को आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 28 मई को आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | June 9, 2025 | 09:55 PM IST

नई दिल्ली: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने आज यानी 9 जून को बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2025 के नतीजे ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in के माध्यम से बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार सीईटी बीएड 2025 परिणाम डाउनलोड करने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बिहार बीएड सीईटी स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, श्रेणी, लिंग, प्राप्त अंक और कुल अंक सहित अन्य विवरण जांच सकते हैं। बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 28 मई को आयोजित की गई थी।

Bihar Bed CET Result 2025 Date: उत्तीर्ण अंक

बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 में सफल होने के लिए कैटेगरी-वाइज उत्तीर्ण अंकों की जांच यहां कर सकते हैं:

  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के लिए न्यूनतम 35% (42 अंक) स्कोर हासिल करना आवश्यक है।
  • रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ बीसी/ ईबीसी/ डब्ल्यूबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण अंक 30% या 36 अंक हैं।

Also readBTSC Staff Nurse Recruitment 2025: बिहार बीटीएससी स्टाफ नर्स के 11,389 पदों के लिए आवेदन तिथि 13 जून तक बढ़ी

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 पास करने वाले उम्मीदवार बीएड कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए बिहार बीएड काउंसलिंग 2025 में शामिल होने के लिए पात्र हैं। बिहार बीएड सीईटी स्कोर के माध्यम से प्रवेश देने वाले कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की सूची जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “अभ्यर्थी 11 जून से आवेदन पत्र में दिए गए लिंग और श्रेणी विवरण में बदलाव कर सकेंगे। गलतियों को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो 12 जून तक खुली रहेगी।” अधिक जानकारी के लिए बिहार सीईटी बीएड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Bihar BEd CET Result 2025: कैसे डाउनलोड करें?

बीएड सीईटी परिणाम 2025 की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद, परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज ओपन होगा, जहां क्रेडेंशिल के साथ लॉगिन करें।
  • बिहार बीएड सीईटी स्कोरकार्ड प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications