Abhay Pratap Singh | October 3, 2025 | 07:26 PM IST | 2 mins read
सिक्योरआईज के साथ मिलकर डिजाइन किए गए श्री श्री विश्वविद्यालय के नए एमटेक कार्यक्रम की ट्यूशन फीस प्रति सेमेस्टर 70,000 रुपए है।
नई दिल्ली: श्री श्री यूनिवर्सिटी (Sri Sri University) ने सिक्योरआईज (SecurEyes) के सहयोग से साइबर सुरक्षा और घटना प्रबंधन (Cybersecurity & Incident Management) में उद्योग-एकीकृत एमटेक प्रोग्राम शुरू किया है। पात्र उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक एसएसयू की आधिकारिक वेबसाइट srisriuniversity.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से नए एमटेक कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक बयान के अनुसार, “यह एमटेक कार्यक्रम भारत में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के सहयोग से पूरी तरह विकसित होने वाला पहला कार्यक्रम है। इसमें एग्ज़िट विकल्प उपलब्ध है- एक वर्ष के बाद पीजी डिप्लोमा और दो वर्ष पूरे करने पर पूर्ण एमटेक डिग्री (एनईपी 2020 के अनुरूप) प्रदान की जाएगी। नए स्नातकों और कार्यरत पेशेवरों के लिए तैयार यह पाठ्यक्रम दूसरे सेमेस्टर से ही प्रोजेक्ट-आधारित क्रेडिट, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और लाइव इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स को एकीकृत करता है।”
प्रेस रिलीज में कहा गया कि, “भारत और विश्वभर में साइबर सुरक्षा अब एक रणनीतिक आवश्यकता बन गई है। NASSCOM के अनुसार, भारत में वर्ष 2030 तक 10 लाख से अधिक साइबर सुरक्षा पेशेवरों की आवश्यकता होगी। इस बढ़ती स्किल गैप को देखते हुए यह एमटेक कार्यक्रम छात्रों को पहले ही दिन से जटिल साइबर चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशिक्षित करता है।”
सिक्योरआईज की हेड - बिजनेस ऑपरेशंस, उमा पेंडीयाला ने कहा, “हमारा मानना है कि साइबर सुरक्षा शिक्षा केवल सैद्धांतिक नहीं होनी चाहिए। यह कार्यक्रम वास्तविक दुनिया का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है, जिससे छात्र घटना प्रतिक्रिया टीमों का नेतृत्व करने, खतरों का आकलन करने और डिजिटल इंडिया को सुरक्षित बनाने में सार्थक योगदान देने के लिए तैयार होंगे।”
श्री श्री विश्वविद्यालय द्वारा साइबर सिक्योरिटी एंड इन्सिडेंट मैनेजमेंट में शुरू किए गए नए एमटेक प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार srisriuniversity.edu.in/m-tech-in-cyber-security-incident-management पर विजिट कर सकते हैं।