श्री श्री यूनिवर्सिटी ने साइबर सुरक्षा और घटना प्रबंधन में शुरू किया एमटेक प्रोग्राम, 15 अक्टूबर तक करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | October 3, 2025 | 07:26 PM IST | 2 mins read

सिक्योरआईज के साथ मिलकर डिजाइन किए गए श्री श्री विश्वविद्यालय के नए एमटेक कार्यक्रम की ट्यूशन फीस प्रति सेमेस्टर 70,000 रुपए है।

एसएसयू का नए एमटेक प्रोग्राम पूर्णकालिक है, इसमें एग्ज़िट का ऑप्शन भी है। (स्त्रोत-आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति)
एसएसयू का नए एमटेक प्रोग्राम पूर्णकालिक है, इसमें एग्ज़िट का ऑप्शन भी है। (स्त्रोत-आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति)

नई दिल्ली: श्री श्री यूनिवर्सिटी (Sri Sri University) ने सिक्योरआईज (SecurEyes) के सहयोग से साइबर सुरक्षा और घटना प्रबंधन (Cybersecurity & Incident Management) में उद्योग-एकीकृत एमटेक प्रोग्राम शुरू किया है। पात्र उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक एसएसयू की आधिकारिक वेबसाइट srisriuniversity.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से नए एमटेक कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार, “यह एमटेक कार्यक्रम भारत में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के सहयोग से पूरी तरह विकसित होने वाला पहला कार्यक्रम है। इसमें एग्ज़िट विकल्प उपलब्ध है- एक वर्ष के बाद पीजी डिप्लोमा और दो वर्ष पूरे करने पर पूर्ण एमटेक डिग्री (एनईपी 2020 के अनुरूप) प्रदान की जाएगी। नए स्नातकों और कार्यरत पेशेवरों के लिए तैयार यह पाठ्यक्रम दूसरे सेमेस्टर से ही प्रोजेक्ट-आधारित क्रेडिट, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और लाइव इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स को एकीकृत करता है।”

MTech in Cyber Security & Incident Management: कार्यक्रम विवरण

  • पात्रता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री
  • कार्यक्रम अवधि - 2 वर्ष पूर्णकालिक (4 सेमेस्टर) (अक्टूबर से शुरू)
  • निकास विकल्प - 1 वर्ष के बाद पीजी डिप्लोमा
  • ट्यूशन फीस - 70,000 रुपए प्रति सेमेस्टर
  • (प्रवेश, छात्रावास, परिवहन और अन्य शुल्क अतिरिक्त)
  • स्थान - हाइब्रिड विकल्प, ऑनलाइन लर्निंग के साथ प्रत्येक सेमेस्टर में एक बार एसएसयू कैंपस (भुवनेश्वर, ओडिशा) में कैंपस इमर्शन।

Also readIIT Roorkee MTEKPRO: आईआईटी रुड़की ने एमटेकप्रो को एडवांस्ड एंटीना गेन एन्हांसमेंट तकनीक का लाइसेंस दिया

प्रेस रिलीज में कहा गया कि, “भारत और विश्वभर में साइबर सुरक्षा अब एक रणनीतिक आवश्यकता बन गई है। NASSCOM के अनुसार, भारत में वर्ष 2030 तक 10 लाख से अधिक साइबर सुरक्षा पेशेवरों की आवश्यकता होगी। इस बढ़ती स्किल गैप को देखते हुए यह एमटेक कार्यक्रम छात्रों को पहले ही दिन से जटिल साइबर चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशिक्षित करता है।”

सिक्योरआईज की हेड - बिजनेस ऑपरेशंस, उमा पेंडीयाला ने कहा, “हमारा मानना है कि साइबर सुरक्षा शिक्षा केवल सैद्धांतिक नहीं होनी चाहिए। यह कार्यक्रम वास्तविक दुनिया का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है, जिससे छात्र घटना प्रतिक्रिया टीमों का नेतृत्व करने, खतरों का आकलन करने और डिजिटल इंडिया को सुरक्षित बनाने में सार्थक योगदान देने के लिए तैयार होंगे।”

श्री श्री विश्वविद्यालय द्वारा साइबर सिक्योरिटी एंड इन्सिडेंट मैनेजमेंट में शुरू किए गए नए एमटेक प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार srisriuniversity.edu.in/m-tech-in-cyber-security-incident-management पर विजिट कर सकते हैं।

Industry-Integrated MTech Programme: मुख्य पाठ्यक्रम

  • मुख्य विषय (Core Subjects) - पायथन, नेटवर्क और सुरक्षा, ऑपरेटिंग सिस्टम, जावा, डीबीएमएस, एल्गोरिदम, वेब तकनीक
  • विशेषज्ञता क्षेत्र (Specialized Areas) - एथिकल हैकिंग, क्लाउड सुरक्षा, फॉरेंसिक, जोखिम प्रबंधन, इन्सिडेंट रिस्पॉन्स
  • कौशल प्रशिक्षण (Skill Training) - रेड वर्सस ब्लू टीम अभ्यास, सुरक्षित कोडिंग, साइबर युद्ध खेल, मैलवेयर विश्लेषण, डिजिटल फॉरेंसिक
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications