RSSB Results: पटवारी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेडलाइन 17 दिसंबर तक बढ़ी, अनुपस्थित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

Santosh Kumar | December 15, 2025 | 10:44 PM IST | 1 min read

कैंडिडेट्स को सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी और अटैच्ड लिस्ट के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म और स्क्रूटनी फॉर्म की कॉपी साथ लानी होगी।

बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अनुपस्थित उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ने पटवारी भर्ती 2025 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस में बड़े बदलाव किए हैं। बोर्ड ने अनुपस्थित उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लास्ट डेट 17 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इसके अलावा, बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अनुपस्थित उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है।

बोर्ड द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन 8 से 14 दिसंबर तक राजस्व अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर रोड, अजमेर में विभागीय स्तर पर किया गया।

RSSB Patwari Result 2025: 16 से 17 दिसंबर तक आखिरी मौका

जो उम्मीदवार अनुपस्थित थे, उन्हें पहले ही ईमेल/टेलीफ़ोन के जरिए सूचित कर दिया गया और पहले भी मौके दिए गए। जो लोग इन सूचनाओं के बाद भी अनुपस्थित रहे, उन्हें 16 से 17 दिसंबर तक एक आखिरी मौका दिया जा रहा है।

लिस्ट के अनुसार, जो उम्मीदवार अनुपस्थित थे, उन्हें पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए रेवेन्यू रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आरआरटीआई), जयपुर रोड, अजमेर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा।

Also read Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान वीडीओ रिजल्ट आज होगा जारी, rssb.rajasthan.gov.in से कर सकेंगे डाउनलोड

RSSB Patwari Merit List 2025: निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर

इसके बाद, जो उम्मीदवार अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। अनुपस्थित उम्मीदवारों के रोल नंबर, साथ ही डॉक्यूमेंट्स के बारे में डिटेल में निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

बोर्ड द्वारा अधिसूचना के अनुसार, कैंडिडेट्स को सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी और अटैच्ड लिस्ट के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म और स्क्रूटनी फॉर्म की एक कॉपी साथ लानी होगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]