Saurabh Pandey | December 15, 2025 | 12:09 PM IST | 1 min read
राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी पदों के लिए लिखित परीक्षा 2 नवंबर, 2025 को राज्य के सभी 38 जिलों में कई केंद्रों पर एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी।

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज 15 दिसंबर को जारी किए जाने की उम्मीद है। राजस्थान वीडीओ रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर मेरिट लिस्ट पीडीएफ के रूप में ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।
राजस्थान वीडीओ परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट पीडीएफ में अपना रोल नंबर देखकर अपनी चयन स्थिति चेक कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ ही बोर्ड द्वारा कैटेगरी वाइज राजस्थान वीडीओ कट-ऑफ अंक 2025 भी जारी किए जाएंगे।
आरएसएसबी के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि वीडीओ का रिजल्ट का 12 का ही प्लान था मगर किसी अपरिहार्य कारण से 12 को बोर्ड मीटिंग नहीं हो पाएगी, तो अब नेक्स्ट बोर्ड मीटिंग 15 दिसंबर को प्लान की है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12 नवंबर 2025 को राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) पद की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी पदों के लिए लिखित परीक्षा 2 नवंबर, 2025 को राज्य के सभी 38 जिलों में कई केंद्रों पर एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
आरएसएसबी डीवी प्रक्रिया के कार्यक्रम और स्थान की जानकारी देते हुए एक अलग अधिसूचना जारी करेगा। सफल सत्यापन और आवश्यक चिकित्सा परीक्षाओं के पूरा होने के बाद, बोर्ड अंतिम मेरिट सूची जारी करेगा। इस अंतिम सूची में शामिल उम्मीदवारों को ग्राम विकास अधिकारी के पदों के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त होंगे।