RSSB Exam Calendar 2025: आरएसएसबी ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर किया जारी; डीईओ, सीएचओ और अन्य एग्जाम डेट जानें

आरएसएसबी परीक्षा कैलेंडर में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) और नॉन-CET दोनों परीक्षाएं शामिल हैं। कुछ परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है और नई भर्ती परीक्षाएं जोड़ी गई हैं।

पूरा शेड्यूल RSMSSB की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 7, 2025 | 02:52 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आज यानी 7 मार्च को संशोधित आरएसएसबी परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिवाइज्ड आरएसएसबी एग्जाम कैलेंडर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। संशोधित परीक्षा कैलेंडर पटवारी, टेक्नीशियनल, डीईओ और सीएचओ सहित अन्य परीक्षा तिथियों के लिए जारी किया गया है।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “परीक्षाओं और आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए अपडेट परीक्षा कार्यक्रम और अस्थायी परिणाम तिथियां जारी कर दी गई हैं। यदि किसी परीक्षा में आवेदकों की संख्या कम होती है तो एग्जाम मोड, ऑफलाइन से ऑनलाइन/सीबीटी किया जा सकता है।”

अपडेट आरएसएसबी परीक्षा कैंलेंडर 2025-26 के अनुसार, स्टेनोग्राफर/निजी सहायक ग्रेड 2 संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 (टाइपिंग टेस्ट) 19 मार्च, 20 को होगी। जेल गार्ड सीधी भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल, पटवारी परीक्षा 11 मई, जूनियर तकनीकी सहायक (संविदा) भर्ती परीक्षा 2024 18 मई, 2025 को होगी।

RSMSSB Exam Calendar 2025 26: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आरएसएसबी एग्जाम कैलेंडर 2025-26 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध अपडेटेड आरएसएसबी परीक्षा कैलेंडर 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं।
  • फाइल को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Also read PTET 2025 Registration: राजस्थान पीटीईटी रजिस्ट्रेशन विंडो ptetvmoukota2025.in पर ओपन, जानें प्रक्रिया

RSMSSB Exam Calendar 2025-26 pdf download: आरएसएसबी अपडेट परीक्षा कैलेंडर

परीक्षा कैलेंडर में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) और नॉन-CET दोनों परीक्षाएं शामिल हैं। कुछ परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है और नई भर्ती परीक्षाएं जोड़ी गई हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

क्रम संख्या परीक्षा का नाम परीक्षा तिथि
1

लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) ग्रेड- II भर्ती परीक्षा 2024

19-20 मार्च 2025

2

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2024

12 अप्रैल 2025

3

पटवारी भर्ती परीक्षा 2025

11 मई 2025

4

जूनियर तकनीकी सहायक (संविदा) भर्ती परीक्षा 2024

18 मई 2025

5

ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025

2 जून 2025

6

सामाजिक कार्यकर्ता (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025

2 जून 2025

7

अस्पताल प्रशासक (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025

3 जून 2025

8

वरिष्ठ परामर्शदाता (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025

3 जून 2025

9

डाटा एंट्री ऑपरेटर (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025

4 जून 2025

10

फार्मा सहायक (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025

5 जून 2025

11

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025

5 जून 2025

12

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025

6 जून 2025

13

नर्स (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025

6 जून 2025

14

पब्लिक हेल्थ केयर नर्स (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025

8 जून 2025

15

नर्सिंग ट्रेनर (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025

8 जून 2025

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]