कक्षा 1 के लिए अनंतिम चयन सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी, जबकि बालवाटिका के लिए यह सूची 26 मार्च को उपलब्ध होगी।
Santosh Kumar | March 7, 2025 | 01:06 PM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) नई दिल्ली ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। माता-पिता और अभिभावक केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से प्रवेश दौर के लिए आवेदन कर सकते हैं। केवीएस प्रवेश सत्र 2025-26 के लिए अधिसूचना कल यानी 6 मार्च को जारी की गई थी। केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।
केवीएस ने बालवाटिका-1, 2, 3 और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 तय की है। कक्षा 1 के लिए अनंतिम चयन सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी, जबकि बालवाटिका के लिए यह सूची 26 मार्च को उपलब्ध होगी।
इसके अलावा दूसरी अनंतिम सूची 2 अप्रैल और तीसरी सूची 7 अप्रैल 2025 को जारी की जाएगी। यह सूची उन अभ्यर्थियों के लिए होगी, जो चयन प्रक्रिया के तहत प्रतीक्षा सूची में होंगे। चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।
कक्षा 1 में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 6 वर्ष होगी, जिसकी गणना 31 मार्च 2025 के अनुसार की जाएगी। बालवाटिका-1 के लिए आयु सीमा 3 से 4 वर्ष, बालवाटिका-2 के लिए 4 से 5 वर्ष तथा बालवाटिका-3 के लिए 5 से 6 वर्ष है।
सभी कक्षाओं के लिए आरक्षण नीति केवीएस प्रवेश दिशानिर्देश 2025-26 के अनुसार लागू होगी। इच्छुक अभिभावकों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
माता-पिता इन आसान चरणों का पालन करके केवीएस कक्षा 1 प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं–