केवीएस 2025-26 कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होगी। सभी कक्षाओं के लिए आयु गणना 31.03.2025 के अनुसार होगी।
Santosh Kumar | March 6, 2025 | 12:54 PM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने 2025 में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। बालवाटिका 1 और 3 तथा कक्षा 1 के लिए पंजीकरण कल यानी 7 मार्च से शुरू होगा। सभी इच्छुक माता-पिता और अभिभावक केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से प्रवेश दौर के लिए आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन करने के चरण और अन्य विवरण इस लेख में हैं।
केवीएस 2025-26 कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होगी। सभी कक्षाओं के लिए आयु गणना 31.03.2025 के अनुसार होगी। सीटों का आरक्षण केवीएस प्रवेश दिशानिर्देश 2025-26 के अनुसार होगा।
बालवाटिका-1, 2 और 3 के लिए आयु 31.03.2025 तक क्रमशः 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होगी। प्रवेश से संबंधित सभी विवरण kvsangathan.nic.in/en/admission/ पर देखे जा सकते हैं।
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 और बालवाटिका (चयनित केवी में) के लिए पंजीकरण 7 मार्च को सुबह 10 बजे शुरू होगा। केवीएस प्रवेश पंजीकरण 21 मार्च को रात 10 बजे बंद हो जाएगा।
कक्षा 1 के लिए चयनित और प्रतीक्षा सूची वाले उम्मीदवारों की अनंतिम सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी, जबकि बालवाटिका के लिए यह 26 मार्च को जारी की जाएगी। दूसरी अनंतिम सूची 2 अप्रैल और तीसरी सूची 7 अप्रैल को जारी की जाएगी।
कक्षा 11 के छात्रों को छोड़कर, बालवाटिका 2 और कक्षा 2 के बाद के छात्रों के लिए पंजीकरण विंडो 2 से 11 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में खुली रहेगी। कक्षा 11 में प्रवेश के लिए, केंद्रीय विद्यालय के छात्र कक्षा 10 के परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर पंजीकरण कर सकते हैं।
प्रवेश सूची परिणाम घोषणा के 20 दिनों के भीतर प्रदर्शित की जाएगी। केवीएस कक्षा 1 में आरटीई के लिए 25% सीटें, एससी के लिए 15%, एसटी के लिए 7.5% और ओबीसी-एनसीएल के लिए 27% सीटें आरक्षित होंगी।
जो छात्र बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com के माध्यम से बीएसईबी कक्षा 10वीं परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड या चेक कर सकते हैं।
Santosh Kumar