Bihar Board 10th Answer Key 2025: बीएसईबी कक्षा 10वीं परीक्षा की आंसर की जारी, 10 मार्च तक दर्ज करें आपत्ति

Santosh Kumar | March 6, 2025 | 11:22 AM IST | 1 min read

उत्तरों की जांच के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम ने सभी विषयों की उत्तर कुंजी तैयार की है, जो समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बीएसईबी कक्षा 10वीं आंसर की से संबंधित विवरण इस लेख में आगे दिए गए हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बीएसईबी कक्षा 10वीं आंसर की से संबंधित विवरण इस लेख में आगे दिए गए हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज यानी 6 मार्च 2025 को बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जो छात्र बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com के माध्यम से बीएसईबी कक्षा 10वीं परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड या चेक कर सकते हैं। बीएसईबी कक्षा 10वीं आंसर की से संबंधित विवरण इस लेख में आगे दिए गए हैं।

बिहार बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 प्रत्येक विषय के कुल अंकों के 50% अंक वाले वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित थी।

Bihar Board 10th Answer Key 2025: बिहार बोर्ड रिजल्ट कब आएगा?

सभी अभ्यर्थियों ने इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट का प्रयोग किया था। उत्तरों की जांच के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम ने सभी विषयों की उत्तर कुंजी तैयार की है, जो समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे अप्रैल के पहले सप्ताह में और कक्षा 12वीं के नतीजे मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाएंगे। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की गई थी।

Also readBihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? संभावित तिथि और डायरेक्ट लिंक जानें

Bihar Board Answer Key 2025: कैसे दर्ज करें आपत्ति?

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उत्तर कुंजी पर यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वह 10 मार्च 2025 को शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए समिति की वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।

यहां दिए गए "Register Objection Relative Answer Key Matric Exam 2025" लिंक पर जाएं या सीधे objmatric.biharboardonline.com पर जाएं। नियत तिथि के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications