RSMSSB VDO Recruitment 2025: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी पदों पर भर्ती शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क जानें
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हानी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में 3 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
Saurabh Pandey | June 19, 2025 | 03:35 PM IST
नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 850 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आज यानी 19 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 तक हैं।
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हानी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में 3 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
RSMSSB VDO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, नॉन-क्रीमीलेयर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग और दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है।
RSMSSB VDO Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या
आरएसएसबी वीडीओ भर्ती 2025 में अनुसूचित क्षेत्र के 167 और गैर अनुसूचित क्षेत्र के 683 पद शामिल हैं।
RSMSSB VDO Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
- राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित अर्हता होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर संबंधित योग्यता अनिवार्य है, जैसे DOEACC द्वारा आयोजित ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट COPA या DPCS प्रमाण पत्र, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस/एप्लीकेशन में डिप्लोमा या फिर वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा संचालित RS-CIT का प्रमाण पत्र।
- भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा
- देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान
RSMSSB VDO Recruitment 2025: एडमिट कार्ड विवरण
बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी किए जाने की सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। आवेदक अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र क्रमांक एवं SSO ID ध्यान में रखें।
RSMSSB VDO Recruitment 2025 Exam Date: परीक्षा तिथि
बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती परीक्षा 31 अगस्त 2025 को ऑफलाइन (ओ.एम.आर.) आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित है। बोर्ड द्वारा एक से अधिक चरणों में किसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो उसमें सामान्यीकरण (Normalization) की प्रकिया अपनाई जाएगी।
अगली खबर
]Pashu Parichar 2025: बोर्ड ने जारी की अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची, 30 जून से होगा दस्तावेज सत्यापन
अब इस सूची के अतिरिक्त एक अतिरिक्त विचारित सूची भी जारी की गई है, जिसमें नए अस्थायी उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ