RRB Recruitment 2024: रेलवे में टेक्नीशियन के 9000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 9 मार्च से आवेदन

आरआरबी भर्ती 2024 अभियान के तहत टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल के 1100 पद व टेक्नीशियन ग्रेड-3 के 7900 पद भरे जाएंगे।

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 36 वर्ष होनी चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 14, 2024 | 02:46 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने टेक्नीशियन के 9 हजार रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से शुरू की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है। सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग/ एससी/ एसटी व महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा।

आरआरबी टेक्नीशियन के 9000 रिक्तियों में से टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल के 1100 पद व टेक्नीशियन ग्रेड-3 के 7900 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)-1, सीबीटी-2, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, मेडिकल एग्जाम व इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Also read RRB ALP Recruitment 2024: आरआरबी एएलपी के 5696 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 19 फरवरी अंतिम तिथि

टेक्नीशियन ग्रेड-1 के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 36 वर्ष व टेक्नीशियन ग्रेड-3 के लिए 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए, आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। वहीं, अधिकतम आयु सीमा में छूट भी देने का भी प्रावधान है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार का NCVT/ SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या ITI उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के तहत टेक्नीशियन ग्रेड-1 व टेक्नीशियन ग्रेड-3 के पदों पर चयनित कैंडिडेट को 19,900 रुपये व 29,200 रुपये तक प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। बता दें कि कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा का आयोजन अक्टूबर और दिसंबर 2024 में किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]