Abhay Pratap Singh | November 13, 2025 | 02:28 PM IST | 2 mins read
आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर मॉडल उत्तर कुंजी पर उम्मीदवार 14 नवंबर से शुल्क भुगतान के साथ आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 13 नवंबर को असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के 2 विषयों पीडियाट्रिक्स (बीएस) और एनेस्थीसियोलॉजी (बीएस) की मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर पीडियाट्रिक्स आंसर की 2025 और आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थीसियोलॉजी आंसर की 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। जिसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी। राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 4 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई थी।
आयोग ने अभ्यर्थियों को आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की मॉडल आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया है। यदि किसी अभ्यर्थी को जारी मॉडल उत्तर कुंजी पर आपत्ति है, तो वह 14 नवंबर से 16 नवंबर, 2025 (रात 12:00 बजे) तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है।
राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर आंसर की के विरुद्ध चुनौती उठाने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। शुल्क के बिना प्राप्त आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। कैंडिडेट केवल एक बार ही आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। ऑनलाइन के आलावा अन्य किसी माध्यम से भेजी गई चुनौतियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
नोटिस में कहा गया कि, “अभ्यर्थी SSO पोर्टल पर लॉगिन कर Recruitment Portal को चुनें और संबंधित परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (Question Objection) पर क्लिक करें। इसके बाद प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करें।” अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर नोटिस जांच सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर मॉडल आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: