Abhay Pratap Singh | November 13, 2025 | 12:39 PM IST | 2 mins read
एक्सएटी 2026 करेक्शन विंडो 25 से 27 नवंबर, 2025 तक सक्रिय रहेगी। ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में बदलाव की अनुमति नहीं है।

नई दिल्ली: जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (XLRI), जमशेदपुर ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2026 के लिए फाइनल मॉक टेस्ट विंडो और एप्लीकेशन एडिट विंडो के संबंध में नवीनतम जानकारी साझा की है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, एक्सएटी फाइनल मॉक टेस्ट विंडो 19 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से 20 नवंबर, 2025 को दोपहर 12:00 बजे तक खुली रहेगी।
इस मॉक टेस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 16 नवंबर, 2025 तक XAT 2026 के लिए अपना आवेदन जमा करना आवश्यक है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.xatonline.in पर अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करके मॉक टेस्ट में भाग ले सकते हैं।
एक्सएटी फाइनल मॉक टेस्ट वास्तविक एक्सएटी परीक्षा पैटर्न पर आधारित है, जिसमें वर्बल एबिलिटी और लॉजिकल रीजनिंग (VALR), डिसीजन मेकिंग (DM) एवं क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और डेटा इंटरप्रिटेशन (QA & DI) सेक्शन से प्रश्न होंगे।
परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होगी। जीके (सामान्य ज्ञान) सेक्शन में नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) नहीं होगी। इसके अलावा, यदि कोई उम्मीदवार आठ से अधिक प्रश्नों को अनुत्तरित छोड़ता है, तो प्रत्येक अतिरिक्त अनुत्तरित प्रश्न पर 0.10 अंक की पेनल्टी लागू होगी।
एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने अंतिम मॉक टेस्ट के अलावा एक्सएटी 2026 आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन करने की भी घोषणा की है। एक्सएटी 2026 एप्लीकेशन एडिट विंडो 25 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से 27 नवंबर, 2025 को सुबह 9:00 बजे तक खुली रहेगी।
पहले ही पंजीकृत उम्मीदवार इस अवधि के दौरान अपने व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यताएं, कार्य अनुभव और पसंदीदा परीक्षा शहर में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, अभ्यर्थियों को ईमेल आईडी और फोन में सुधार की अनुमति नहीं है। 27 नवंबर, 2025 के बाद संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एक्सएलआरआई जमशेदपुर में एक्सएटी और प्रवेश के संयोजक डॉ राहुल शुक्ला ने कहा, “पहले हुए मॉक टेस्ट में छात्रों की प्रतिक्रिया बेहद प्रेरणादायक रही है। कई उम्मीदवारों ने एक और प्रैक्टिस टेस्ट की आवश्यकता जताई थी और हमें इस अंतिम मॉक सत्र के साथ उनका सहयोग करने में खुशी हो रही है।”
उन्होंने कहा, ये टेस्ट वास्तविक परीक्षा परिस्थितियों का अनुभव कराने और उम्मीदवारों को उनकी तैयारी का सटीक मूल्यांकन करने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई है। अतिरिक्त XLRI प्रोग्राम चयन के लिए उम्मीदवार प्रवेश कार्यालय या xatadministration@xlri.ac.in या 0657 665 3203/04/05 पर संपर्क कर सकते हैं>