Abhay Pratap Singh | November 13, 2025 | 11:28 AM IST | 2 mins read
आयोग ने कहा कि, यूपीएसएसएससी मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विज्ञापन संख्या-11-परीक्षा/2023, नक्शानवीस व मानचित्रक (ड्राफ्टमैन) मुख्य परीक्षा और विज्ञापन संख्या-09-परीक्षा 2023, आशुलिपिक (स्ट्रेनोग्राफर) मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी ड्राफ्टमैन एंड कार्टोग्राफर एडमिट कार्ड और यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर यूपीएसएसएससी एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। संबंधित अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र 12 नवंबर, 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।”
यूपीएसएसएससी ड्राफ्टमैन एंड कार्टोग्राफर मुख्य परीक्षा 16 नवंबर, 2025 को एक पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक लखनऊ जनपद में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 283 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी को वैध प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा 16 नवंबर, 2025 को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लखनऊ जिले में बनाए गए केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के तहत कुल 333 पद भरे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट यूपी ड्राफ्टमैन एडमिट कार्ड 2025 और यूपी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: