Abhay Pratap Singh | November 12, 2025 | 11:32 AM IST | 2 mins read
यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड मेन्स आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विज्ञापन संख्या-10-परीक्षा/2023, वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक मुख्य परीक्षा के अंतर्गत लिखित परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का लिंक सक्रिय कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से चुनौती दर्ज करा सकते हैं।
यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। यूपी फॉरेस्ट गार्ड आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो 17 नवंबर, 2025 तक खुली रहेगी। इससे पहले, 10 नवंबर को यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की गई।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “अभ्यर्थी एक या एक से अधिक आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं और प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपए का आपत्ति शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। आपत्तियों में किसी भी प्रकार के संशोधन की अनुमति नहीं होगी। निर्धारित समयावधि में ही मात्र एक बार ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।”
आयोग ने आगे कहा, “प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर अन्य किसी माध्यम से या डाक प्रत्यावेदन द्वारा उत्तर कुंजी के संबंध में दी गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 17-11-2025 है। उक्त तिथि के बाद आपत्ति दर्ज करने की सुविधा स्वतः समाप्त हो जाएगी।”
प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद आयोग यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड मेन्स फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 709 पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके समय-सीमा के भीतर शुल्क भुगतान के साथ आपत्तियां उठा सकते हैं: