Abhay Pratap Singh | November 12, 2025 | 09:56 AM IST | 2 mins read
UP Board New Exam Date 2026: यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा की संस्कृत विषय की परीक्षा 12 मार्च को द्वितीय पाली में आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए समय सारणी को संशोधित किया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा क्रमश: प्रथम व द्वितीय पाली में कराई जाएगी।
संशोधित शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10वीं की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षाएं 18 फरवरी, 2026 को प्रथम पाली में और कक्षा 12वीं की हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षाएं 18 फरवरी, 2026 को द्वितीय पाली में आयोजित की जाएगी। वहीं, इंटरमीडिएट की संस्कृत विषय की परीक्षा 12 मार्च, 2026 को शाम की पाली में कराई जाएगी।
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2026 18 फरवरी से 12 मार्च, 2026 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक है। यूपी बोर्ड एग्जाम 2026 रिवाइज्ड डेटशीट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध है।
यूपी बोर्ड एग्जाम 2026 टाइम टेबल पीडीएफ बोर्ड का नाम, परीक्षा का नाम (हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट), परीक्षा वर्ष, परीक्षा तिथि व दिन, परीक्षा समय, विषय का नाम और परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश सहित अन्य विवरण शामिल है। बता दें, यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी, 2026 तक आयोजित की जाएंगी।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की डेटशीट और यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा की टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं: