CBSE Final Date Sheet 2026: सीबीएसई फाइनल डेट शीट कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए जारी, डाउनलोड करें

Abhay Pratap Singh | October 30, 2025 | 05:17 PM IST | 2 mins read

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। हालांकि, कुछ विषयों की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे समाप्त होगी।

सीबीएसई फाइनल डेट शीट 2026 cbse.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीबीएसई फाइनल डेट शीट 2026 cbse.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 30 अक्टूबर को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए फाइनल डेट शीट जारी कर दी है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 10 मार्च तक और कक्षा 12वीं परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 का टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दिया गया है। प्रत्येक दिवस की परीक्षा एक पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। हालांकि, कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे कराई जाएगी।

सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड एवं मैथमेटिक्स बेसिक विषय से और सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा बायोटेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप व शॉर्टहैंड (हिंदी और अंग्रेजी) विषय से शुरू होगी।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों द्वारा सामान्यतः लिए जाने वाले दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल (गैप) दिया गया है। सीबीएसई अंतिम समय सारणी तैयार करते समय 40,000 से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखा गया है।”

Also readCBSE SGC Scholarship 2024-25: सीबीएसई सिगंल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप पंजीकरण की लास्ट डेट 20 नवंबर तक बढ़ी

सीबीएसई ने कहा, जेईई मुख्य (JEE Main) और सीबीएसई परीक्षाएं एक ही समय पर न हों, एनटीए को जेईई मुख्य आवेदन पत्र में कक्षा 11 के विद्यार्थी को पंजीकरण संख्या भरना आवश्यक होगा। इस संबंध में, सभी विद्यालयों से अनुरोध है कि वे अपने कक्षा 11 के छात्रों को उनकी पंजीकरण संख्या उपलब्ध कराएं।

आगे कहा गया कि, कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों को ध्यान में रखा गया है और बोर्ड परीक्षाएं प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले समाप्त करने का प्रयास किया गया है।

CBSE Class 10 12 Date Sheet 2026: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके छात्र सीबीएसई डेट शीट 2026 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, ‘मुख्य वेबसाइट’ टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, “बोर्ड परीक्षा 2026 कक्षा 10वीं और 12वीं की डेट शीट” लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में एक पीडीएफ ओपन होगी।
  • छात्र कक्षा 10वीं/12वीं डेटशीट जांचें और इसे डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications