Santosh Kumar | November 7, 2025 | 04:58 PM IST | 1 min read
आरपीएससी ने सहायक प्रोफेसर (संस्कृत महाविद्यालय शिक्षा) 2024 (इतिहास) का परिणाम और कटऑफ भी वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2024 के अंक जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, आयोग ने सहायक प्रोफेसर (संस्कृत महाविद्यालय शिक्षा) 2024 (इतिहास) का परिणाम और कटऑफ भी जारी किया है।
आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए सहायक आचार्य (इतिहास) प्रतियोगी परीक्षा 2024 आयोजित की थी। पेपर I और II 12 सितंबर, 2024 को आयोजित किए गए थे, जबकि पेपर III 8 सितंबर, 2024 को आयोजित किया गया था।
परिणाम राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर के आदेशानुसार दिनांक 12 जनवरी 2024 के विज्ञापन में वर्णित नियमों के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु प्रोविजनल रूप से सफल घोषित किया गया है।
साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसकी दो प्रतियां भरकर सभी आवश्यक शैक्षिक, प्रशिक्षण, जाति एवं अन्य प्रमाणपत्रों की प्रतियां 21 नवंबर तक आयोग कार्यालय में जमा कराएं।
पात्रता सत्यापन के बाद, केवल योग्य उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार की तिथियां यथासमय घोषित की जाएंगी। परिणाम सूचना के अनुसार, 4 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया गया है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आरपीएससी आरएएस मेन्स मार्क्स 2024 की जांच कर सकते हैं-