RPSC RAS Mains Result 2024: आरपीएससी आरएएस मेन्स के मार्क्स जारी, rpsc.rajasthan.gov.in पर देखें स्कोरकार्ड

Santosh Kumar | November 7, 2025 | 04:58 PM IST | 1 min read

आरपीएससी ने सहायक प्रोफेसर (संस्कृत महाविद्यालय शिक्षा) 2024 (इतिहास) का परिणाम और कटऑफ भी वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

आरपीएससी आरएएस मेंस अंक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके देख सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आरपीएससी आरएएस मेंस अंक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके देख सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2024 के अंक जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, आयोग ने सहायक प्रोफेसर (संस्कृत महाविद्यालय शिक्षा) 2024 (इतिहास) का परिणाम और कटऑफ भी जारी किया है।

आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए सहायक आचार्य (इतिहास) प्रतियोगी परीक्षा 2024 आयोजित की थी। पेपर I और II 12 सितंबर, 2024 को आयोजित किए गए थे, जबकि पेपर III 8 सितंबर, 2024 को आयोजित किया गया था।

परिणाम राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर के आदेशानुसार दिनांक 12 जनवरी 2024 के विज्ञापन में वर्णित नियमों के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु प्रोविजनल रूप से सफल घोषित किया गया है।

RPSC RAS Mains Result 2024: चयनित उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी

साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसकी दो प्रतियां भरकर सभी आवश्यक शैक्षिक, प्रशिक्षण, जाति एवं अन्य प्रमाणपत्रों की प्रतियां 21 नवंबर तक आयोग कार्यालय में जमा कराएं।

पात्रता सत्यापन के बाद, केवल योग्य उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार की तिथियां यथासमय घोषित की जाएंगी। परिणाम सूचना के अनुसार, 4 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया गया है।

Also readRSSB VDO Answer Key 2025: आरएसएसबी वीडीओ प्रोविजनल आंसर की कब आएगी? बोर्ड अध्यक्ष ने बताई संभावित तिथि

RPSC RAS Mains Result 2024: आरपीएससी आरएएस मेंस मार्क्स कैसे देखें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आरपीएससी आरएएस मेन्स मार्क्स 2024 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in/results पर जाएं।
  • होमपेज पर आरपीएससी आरएएस मेन्स मार्क्स लिंक पर क्लिक करें।
  • आरपीएससी आरएएस मेन्स स्कोरकार्ड पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन होगा।
  • इसमें अपने अंको की जांच करें और पीडीएफ डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications