Santosh Kumar | November 7, 2025 | 04:09 PM IST | 1 min read
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 266 जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार 26 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे।

नई दिल्ली: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एओ) स्केल-1 पदों के लिए आयोजित मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। केंद्रीय भर्ती अधिसूचना के तहत 31 अगस्त 2025 को आयोजित इस परीक्षा के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर अपलोड कर दी गई है। एनआईसीएल ने चयनित उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 266 जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार 26 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे। सफल उम्मीदवारों की सूची और विवरण अधिसूचना के साथ संलग्न है।
एनआईसीएल ने घोषणा की है कि साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर जल्द ही जारी किए जाएंगे। कॉल लेटर में साक्षात्कार की तिथि, समय और स्थान सहित विस्तृत जानकारी के साथ-साथ उम्मीदवारों के लिए विस्तृत निर्देश भी होंगे।
एनआईसीएल जल्द ही घोषणा पत्र, निर्देश पत्र और साक्षात्कार डेटा शीट जारी करेगा। चयनित उम्मीदवारों को इन दस्तावेजों को डाउनलोड करके भरना होगा और साक्षात्कार के दिन डेटा शीट की 5 हस्ताक्षरित प्रतियां अपने साथ लानी होंगी।
सत्यापन और रिकॉर्ड रखने के लिए इन प्रपत्रों की आवश्यकता होगी। अधिसूचना में आगे चेतावनी दी गई है कि यदि आवेदन में दी गई जानकारी और मूल दस्तावेजों में कोई विसंगति पाई जाती है, तो उम्मीदवारी तुरंत रद्द कर दी जाएगी।
साक्षात्कार नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता स्थित एनआईसीएल कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। केवल पात्रता और दस्तावेज सत्यापन मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों पर ही अंतिम चयन के लिए विचार किया जाएगा।