Rajasthan News: अनुचित तरीकों से परीक्षा पास कर एलडीसी बने 9 लोगों को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार

Press Trust of India | January 30, 2025 | 02:39 PM IST | 1 min read

पुलिस ने बताया कि परीक्षा में शामिल हुए 18 से अधिक अन्य लोगों की भूमिका संदिग्ध है और मामले की जांच की जा रही है।

हाईकोर्ट जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 12 से 19 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

जयपुर: राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने उच्च न्यायालय कनिष्ठ सहायक/एलडीसी भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर नौकरी प्राप्त करने वाले नौ कनिष्ठ सहायकों (एलडीसी) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि परीक्षा में शामिल हुए 18 से अधिक अन्य लोगों की भूमिका संदिग्ध है और मामले की जांच की जा रही है।

अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि आरओ एवं ईओ प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी पोराव कालेर ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसके गिरोह ने हाईकोर्ट जूनियर असिस्टेंट परीक्षा का प्रश्नपत्र धोखाधड़ी से प्राप्त कर लिया था तथा ब्लूटूथ के माध्यम से अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्र हल करवाया था।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस की 10 टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बीकानेर और उदयपुर समेत नौ जिलों में दबिश दी। हाईकोर्ट जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 12 से 19 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी और 2800 से अधिक पदों के लिए परिणाम 11 जून 2023 को घोषित किए गए थे।

Also read Kota Student Suicide: 22 दिनों में 6 सुसाइड के मामले; प्रियंका गांधी ने सरकार से ठोस कदम उठाने का किया आग्रह

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान द्रोपदी सिहाग (बीकानेर), सुनीता (गंगानगर), उमेश तंवर (बीकानेर), सुमन भूकर (हनुमानगढ़), बीरबल जाखड़ (नागौर), सुरेश (नागौर), राकेश कस्वा (बीकानेर), विभीषण और रामलाल (नागौर) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना पोराव कालेर वर्तमान में राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के प्रश्नपत्र लीक मामले में कथित भूमिका के कारण जेल में है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]