एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

Press Trust of India | December 1, 2025 | 06:45 PM IST | 1 min read

युवा राजपूत सभा के नेता मनदीप सिंह ने कहा, एक्ट और बाय-लॉज को जानबूझकर इस तरह से बनाया गया है जिससे हिंदू समुदाय को नुकसान हो।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार और उपराज्यपाल के खिलाफ नारे लगाए। (इमेज-एक्स/@RakeshKishore_l)

जम्मू: युवा राजपूत सभा नामक हिंदूवादी संगठन ने श्री माता वैष्णो देवी उत्कृष्ट आयुर्विज्ञान संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (एसएमवीडीआईएमई) से मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरित करने और हिंदुओं को आरक्षण देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए स्वीकृत 50 एमबीबीएस सीट पर नीट के माध्यम से 42 मुस्लिम, जिनमें से अधिकांश कश्मीर से हैं, एक सिख और सात हिंदू उम्मीदवारों के चयन के बाद हुआ।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्वामित्व वाली 34 एकड़ भूमि पर निर्मित मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने 8 सितंबर को सत्र के लिए प्रवेश शुरू करने की अनुमति दी थी।

युवा राजपूत सभा के नेता मनदीप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तवी पुल पर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि यह प्रवेश जम्मू और वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ ‘षड्यंत्र’ का हिस्सा है। उन्होंने इसे दोषपूर्ण करार दिया।

Also read SMVDIME News: मेडिकल कॉलेज में सीटों के आरक्षण की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जम्मू में मार्च निकाला

सरकार, उपराज्यपाल के खिलाफ नारे लगाए गए

प्रदर्शनकारियों ने सरकार और उपराज्यपाल के खिलाफ नारे लगाए और उन पर बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय, इस्लामिक विश्वविद्यालय और महंत बिजेन्द्र सिंह संस्थानों की तर्ज पर हिंदुओं को आरक्षण देने से इनकार करने का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों का दावा है कि उपरोक्त संस्थान समुदाय आधारित आरक्षण प्रदान करते हैं। मनदीप सिंह ने कहा, ‘‘माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय और इसके महाविद्यालय जम्मू-कश्मीर में एक समुदाय के लिए महत्वपूर्ण संस्थान हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि एक्ट और बाय-लॉज को जानबूझकर इस तरह से बनाया गया है जिससे हिंदू समुदाय को नुकसान हो। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो विरोध और तेज होगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]