Santosh Kumar | December 1, 2025 | 11:35 AM IST | 1 min read
प्रोविजनल रिजल्ट में स्टूडेंट का पूरा नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, कॉलेज का नाम और कोड, सब्जेक्ट के हिसाब से मार्क्स, कुल मार्क्स, मैक्सिमम मार्क्स, परसेंटेज, ग्रेड जैसी डिटेल्स शामिल होंगी।

नई दिल्ली: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (बीबीएबीयू) ने 2023-2027 सेशन के अंडरग्रेजुएट (यूजी) थर्ड सेमेस्टर एग्जाम के रिजल्ट ऑफिशियली घोषित कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी प्रोविजनल रिजल्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट brabu.net पर एक्टिव है। जो स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे, वे पोर्टल से अपना बीबीएबीयू यूजी सेमेस्टर 3 स्कोरकार्ड चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में, एग्जामिनेशन ऑफिस से संपर्क करें। यूनिवर्सिटी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि एकेडमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव कामों के लिए रिजल्ट की एक कॉपी संभाल कर रखें।
जिन लोगों ने सभी सब्जेक्ट पास कर लिए हैं, वे सेमेस्टर 4 रजिस्ट्रेशन और आने वाली क्लास की तैयारी कर सकते हैं, जबकि सप्लीमेंट्री या बैकलॉग सब्जेक्ट वाले कैंडिडेट को यूनिवर्सिटी के अगली नोटिफिकेशन पर नजर रखनी चाहिए।
कैंडिडेट नीचे दिए गए स्टेप्स से बीबीएबीयू यूजी सेमेस्टर 3 रिजल्ट चेक या डाउनलोड कर सकते हैं-
बीबीएबीयू यूजी सेमेस्टर 3 (2023-27 सेशन) प्रोविजनल रिजल्ट में स्टूडेंट का पूरा नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, कॉलेज का नाम और कोड, सब्जेक्ट के हिसाब से मार्क्स, कुल मार्क्स, मैक्सिमम मार्क्स, परसेंटेज, ग्रेड जैसी डिटेल्स शामिल होंगी।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी कई संगठनों के हाल में गठित समूह श्री माता वैष्णोदेवी संघर्ष समिति (एसएमवीएसएस) के बैनर तले शहर के मध्य स्थित रघुनाथ मंदिर में एकत्र हुए और इंदिरा चौक की ओर मार्च निकाला।
Press Trust of India