Pashu Parichar 2025: पशु परिचर भर्ती में छूटे अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 27 मई को, जानें लोकेशन, टाइमिंग

Santosh Kumar | May 20, 2025 | 12:13 PM IST | 2 mins read

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम अवसर है, जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक दस्तावेज नहीं दिखाए हैं, वे निर्धारित तिथि व समय पर अवश्य आएं।

अधिसूचना में अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची जारी कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा पशु परिचर सीधी भर्ती 2023 में जो अभ्यर्थी पहले दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें अब अंतिम मौका दिया जा रहा है। विभाग ने ऐसे अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन की तिथि 27 मई 2025 तय की है। आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी की है। अधिसूचना में अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची और दस्तावेज सत्यापन के लिए स्थान व समय का विवरण जारी किया गया है।

इससे पहले 21 अप्रैल से 15 मई 2025 के बीच चयनित अभ्यर्थियों में से 1.25 गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया। जो अभ्यर्थी इस अवधि में उपस्थित नहीं हो सके थे, उन्हें 16 मई को एक और अवसर दिया गया।

इसके बाद जो अभ्यर्थी अभी भी बचे हुए हैं, उनके लिए विभाग ने अंतिम तिथि 27 मई तय की है। पशु परिचर भर्ती में छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Pashu Parichar Bharti: इन दस्तावेजों के साथ पहुंचें परिसर

सभी अभ्यर्थियों को पशुधन परिसर, गांधी नगर मोड़, टोंक रोड, जयपुर में संबंधित दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की प्रति, स्क्रूटनी फॉर्म, शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और सभी मूल दस्तावेज लाने होंगे।

दस्तावेज सही पाए जाने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह आखिरी मौका है जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक दस्तावेज नहीं दिखाए हैं, वे तय तिथि और समय पर अवश्य आएं, अन्यथा वे भर्ती से बाहर हो जाएंगे।

Also read Pashu Parichar Result में नॉर्मलाइजेशन के विरोध के बीच चयनित अभ्यर्थियों को स्क्रूटनी फॉर्म भरने का निर्देश

Pashu Parichar Result: कुल 6433 रिक्त पद भरे जाएंगे

जो अभ्यर्थी स्क्रूटनी फार्म नहीं भर पाए हैं, वे राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेकर उस पर 100 रुपए का पोर्टल आर्डर लगाकर समस्त दस्तावेजों के साथ सत्यापन के लिए उपस्थित हों।

बता दें कि इस भर्ती में कुल 6433 पद भरे जाएंगे। पहले बोर्ड ने 4,06,826 अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में रखा था। लेकिन बाद में निदेशालय ने कहा कि करीब 8000 उम्मीदवार ही स्क्रूटनी फॉर्म भरेंगे और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में हिस्सा लेंगे।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]