Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण आज, पीएम मोदी परीक्षार्थियों से करेंगे बातचीत
पीपीसी 2025 कार्यक्रम के लिए 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों, 20.71 लाख से अधिक शिक्षकों और 5.51 लाख से अधिक अभिभावकों ने पंजीकरण कराया है।
Abhay Pratap Singh | February 10, 2025 | 08:39 AM IST
नई दिल्ली: परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का आज 8वां संस्करण आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा 2025 (PPC 2025) प्रोग्राम के तहत 3 करोड़ से अधिक परीक्षार्थियों से बातचीत करेंगे। परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम का आयोजन प्रत्येक वर्ष पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में आयोजित किया जाता है।
पीपीसी 2025 कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम का लाइव प्रसारण यूट्यूब, एक्स सहित कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी होगा। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों और उनके अभिभावकों से संवाद करेंगे।
पीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों, 20.71 लाख से अधिक शिक्षकों और 5.51 लाख से अधिक अभिभावकों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन, करियर आदि से संबंधित छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, ओलंपियन मैरी कॉम और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखारा शामिल होंगी। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत साल 2018 से हुई थी। बीते साल यह कार्यक्रम 29 जनवरी को आयोजित किया गया था।
शिक्षा मंत्रालय के तहत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की संकल्पना परीक्षा के तनाव को कम करने और छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को जीवन को एक “उत्सव” के रूप में मनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी।
जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय ने कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 12 जनवरी, 2025 को शुरू होने वाली स्कूल-स्तरीय गतिविधियों की एक श्रृंखला की भी योजना बनाई, जिसका उद्देश्य समग्र विकास को बढ़ावा देना और छात्रों को परीक्षाओं को एक उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रेरित करना है। यूट्यूब पर लाइव प्रसारण https://www.youtube.com/live/uv6AZVuozM8 पर उपलब्ध कराया जाएगा।
अगली खबर
]SBI Clerk Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड sbi.co.in पर आज, परीक्षा 22 फरवरी से होगी शुरू
एसबीआई क्लर्क एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। एसबीआई एडमिट कार्ड के बिना कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें