PPC 2025: 10 फरवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम; 36 छात्रों को मिलेगा पीएम मोदी से सीधे संवाद का मौका

पीपीसी 2025 का प्रसारण दूरदर्शन, स्वयं, स्वयंप्रभा, पीएमओ यूट्यूब चैनल और शिक्षा मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया चैनलों पर किया जाएगा।

8वें संस्करण यानी PPC 2025 में विविध क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
8वें संस्करण यानी PPC 2025 में विविध क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | February 6, 2025 | 01:58 PM IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी के वार्षिक 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का आठवां संस्करण 10 फरवरी को सुबह 11 बजे डीडी सहित कई प्लेटफार्मों पर प्रसारित किया जाएगा। परीक्षा पे चर्चा में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 36 स्टूडेंट्स सीधे पीएम मोदी से बातचीत करेंगे। पीपीसी का 2025 संस्करण एक अलग प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, 6 बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम और आध्यात्मिक लीडर सद्गुरु जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी।

इस वर्ष सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बोर्ड के सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों, सीबीएसई और नवोदय विद्यालयों से 36 छात्रों का चयन किया गया है।

इन छात्रों का चयन सीधे प्रधानमंत्री से बातचीत करने के लिए किया गया है। पीपीसी 2025 का प्रसारण दूरदर्शन, स्वयं, स्वयंप्रभा, पीएमओ यूट्यूब चैनल और शिक्षा मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया चैनलों पर किया जाएगा।

Pariksha Pe Charcha 2025: शीर्ष विशेषज्ञ पीपीसी में भाग लेंगे

8वें संस्करण यानी PPC 2025 में विविध क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। मानसिक स्वास्थ्य से लेकर तकनीक तक, शीर्ष विशेषज्ञ PPC में भाग लेंगे और छात्रों को आकर्षक और संवादात्मक तरीके से मार्गदर्शन देंगे।

2018 में अपनी शुरुआत के बाद से “परीक्षा पे चर्चा” एक बड़े अभियान के रूप में विकसित हो गया है। इस वर्ष, 5 करोड़ से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया, जिससे यह अब तक का सबसे विशेष और प्रभावशाली संस्करण बन गया।

Also readPariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के लिए पंजीकरण सम्पन्न; रिकॉर्ड 3.5 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त

PPC 2025: कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियां भाग लेंगी

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित होगा जैसे-

विषय

वक्ता

चर्चा के प्रमुख बिंदु

खेल एवं अनुशासन

एम. सी. मैरी कॉम, अवनी लेखरा, सुहास यथिराज

लक्ष्य निर्धारण, संकल्प शक्ति, तनाव प्रबंधन एवं अनुशासन का महत्व

मानसिक स्वास्थ्य

दीपिका पादुकोण

भावनात्मक संतुलन एवं आत्म-अभिव्यक्ति का महत्व

पोषण

शोनाली सबरवाल, ऋजुता दिवेकर, रेवंत हिमतसिंका

संतुलित आहार, अच्छी नींद एवं स्वस्थ जीवनशैली के टिप्स

तकनीक एवं वित्तीय शिक्षा

गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी), राधिका गुप्ता

स्मार्ट लर्निंग में तकनीक की भूमिका एवं वित्तीय साक्षरता

रचनात्मकता एवं सकारात्मकता

विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर

नकारात्मक विचारों से मुक्ति एवं सकारात्मक सोच विकसित करना

माइंडफुलनेस एवं मानसिक शांति

सद्गुरु

मानसिक स्पष्टता एवं ध्यान के व्यावहारिक उपाय

सफलता की कहानियाँ

UPSC, IIT-JEE, CLAT, CBSE, NDA, ICSE के टॉपर्स एवं पूर्व PPC प्रतिभागी

परीक्षा पे चर्चा का प्रभाव एवं तैयारी के प्रेरणादायक अनुभव

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications