परीक्षा पे चर्चा 2025 के 8वें संस्करण को भारत और विदेश से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से रिकॉर्ड पंजीकरण प्राप्त हुए हैं।
Santosh Kumar | January 14, 2025 | 05:29 PM IST
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए इस साल रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं। 'परीक्षा पे चर्चा' के 8वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 14 जनवरी को पूरी हो गई है। सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए 3.5 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की भागीदारी के साथ संपन्न हुई है।
"परीक्षा पे चर्चा" भारत सरकार का एक अभियान है जिसका उद्देश्य परीक्षा की चिंता को दूर करना है। 2025 के 8वें संस्करण में भारत और विदेश से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से रिकॉर्ड पंजीकरण प्राप्त हुए हैं।
पीपीसी 2025 का ऑनलाइन पंजीकरण 14 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक हुआ। 2024 में पीपीसी का 7वां संस्करण भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया था।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पीपीसी की भावना के तहत 12 जनवरी, 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से विद्यालयों में गतिविधियों की श्रृंखला शुरू हुई, जो 23 जनवरी, 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक जारी रहेगी। इन गतिविधियों में शामिल हैं:
परीक्षा पे चर्चा हर साल कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को परीक्षा से जुड़े तनाव और दबाव से उबरने में मदद करने के लिए आयोजित की जाती है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पीएम से सवाल पूछने का मौका मिलता है।
छात्र अधिकतम 500 अक्षरों में अपने प्रश्न भी प्रस्तुत कर सकते हैं। वर्ष 2024 में 2.26 करोड़ प्रतिभागियों (2.06 करोड़ छात्र, 14.93 लाख शिक्षक और 5.69 लाख अभिभावक) ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया।
मंत्रालय ने बताया कि छात्रों के अलावा पीएम मोदी अभिभावकों और शिक्षकों से भी बातचीत करेंगे। मंत्रालय ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले करीब 2500 छात्रों को पीपीसी 2025 किट दी जाएंगी।
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। आईआईटी गुवाहाटी के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? साथ ही कटऑफ, योग्यता क्या होनी चाहिए? इसकी जानकारी इस लेख में दी गई है।
Santosh Kumar