SBI Clerk Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड sbi.co.in पर आज, परीक्षा 22 फरवरी से होगी शुरू

एसबीआई क्लर्क 2025 प्रारंभिक परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।

भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट के 13,735 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट के 13,735 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 10, 2025 | 07:39 AM IST

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से आज यानी 10 फरवरी को एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 जारी किया जाएगा। एसबीआई जूनियर एसोसिएट पदों की प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एसबीआई क्लर्क प्री एडमिट कार्ड की जांच कर सकते हैं।

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक प्रवेश पत्र 2025 एक अनिवार्य दस्तावेज है। उम्मीदवारों को एसबीआई हाल टिकट के साथ एक मूल पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर लाना होगा।

जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा एक घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में तीन सेक्शन इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी शामिल हैं।

Also readSSC CHSL 2024: एसएससी सीएचएसएल ऑप्शन कम प्रेफरेंस फॉर्म जमा करने की तिथि 10 फरवरी तक बढ़ी, जानें प्रक्रिया

ऑब्जेक्टिव टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा। व्यक्तिगत परीक्षणों या कुल अंकों के लिए कोई न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित नहीं हैं। इस भर्ती अभियान के तहत भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट के 13,735 पदों को भरा जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने की संभावित तिथियां 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 हैं। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने का लिंक 10 फरवरी 2025 तक बैंक की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार रहें।”

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से एसबीआई क्लर्क प्री हाल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार करंट ओपनिंग्स लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें, सबमिट करें और अपना एडमिट कार्ड जांचें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications