Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों की तुलना दूसरों से न करने का माता-पिता से किया आग्रह
Abhay Pratap Singh | January 29, 2024 | 01:20 PM IST | 2 mins read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के 7वें संस्करण के दौरान छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों से बातचीत कर उनके सवालों का जवाब दिया। पीएम ने कहा कि शिक्षक के लिए सभी स्टूडेंट समान होने चाहिए।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के सवालों का जवाब देते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि छात्रों के मन में तुलना बचपन से ही उनके परिवार द्वारा रची जाती है, जबकि माता-पिता को ऐसा नहीं करना चाहिए।
परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि स्वस्थ्य जीवनशैली के लिए बेहतर नींद जरूरी है। छात्रों को भारी भोजन की जगह संतुलित आहार लेना चाहिए। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को व्यायाम भी करना चाहिए। साथ ही, जहां पर हम (विद्यार्थी) कमजोर हैं, वहां पर मित्रों की मदद लेनी चाहिए।
पीएम ने कहा कि परीक्षा के दौरान छात्रों पर दबाव कम करने के लिए शिक्षकों को उनके साथ जुड़ना चाहिए और शुरुआत से ही एक सकारात्मक बंधन बनाना चाहिए, जिससे वह सहज महसूस करें। शिक्षकों को पाठ्यक्रम से हटकर छात्रों के साथ जुड़ना चाहिए, क्योंकि इससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें छोटी गलतियों को भी सुधारने में मदद मिलेगी।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं माता-पिता से आग्रह करता हूं कि वे परीक्षा के दिन अपने बच्चों के साथ सामान्य व्यवहार करें, क्योंकि कुछ अतिरिक्त करने से उनकी चिंता और बढ़ेगी। परीक्षा के दिन तनाव से उबरने के लिए छात्र अपने दिन को सामान्य रूप से व्यतीत करें।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन से पहले भारत मंडपम में आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। जिसके बाद पीएम ने कहा कि मुझे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी नवीनतम तकनीकों व विभिन्न क्षेत्रों में अद्भुत परियोजनाओं पर काम करने वाले छात्रों की एक प्रदर्शनी का निरीक्षण करने का भी सौभाग्य मिला।
परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) कार्यक्रम के शुरुआत में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, "मैं पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं। हमें 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है और यह आपके नेतृत्व में किया जाएगा। आज 'परीक्षा पे चर्चा' ने एक जन आंदोलन का रूप ले लिया है।"
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया