CSIR UGC NET Result 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट कब होगा जारी? डेट, ऑफिशियल वेबसाइट जानें

Saurabh Pandey | August 16, 2025 | 12:54 PM IST | 1 min read

सीएसआईआर नेट जून परीक्षा 28 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई थी, जबकि अंतरिम उत्तर कुंजी 1 अगस्त, 2025 को जारी की गई थी। रिजल्ट के साथ ही परीक्षा एजेंसी फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी करेगी।

सीएसआईआर नेट जून परीक्षा 28 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीएसआईआर नेट जून परीक्षा 28 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआईआर नेट) जून 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.ntaonline.in या csirnet.nta.ac.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 28 जुलाई, 2025 को देश भर के 1,95,241 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी, जबकि अंतरिम उत्तर कुंजी 1 अगस्त, 2025 को जारी की गई थी। रिजल्ट के साथ ही परीक्षा एजेंसी फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी करेगी।

एनटीए ने कहा कि परिणाम सीएसआईआर यूजीसी नेट की अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किए जाएंगे। विषय विशेषज्ञों का एक पैनल उम्मीदवारों की चुनौतियों का सत्यापन करेगा और यदि कोई आपत्ति सही पाई जाती है, तो अंतिम उत्तर कुंजी को तदनुसार संशोधित किया जाएगा।

CSIR UGC NET 2025 Result: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, CSIR UGC NET 2025 परिणाम या स्कोरकार्ड देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी जानकारी दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करें।

Also read HPSC Exam Calendar 2025: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर

CSIR UGC NET Result 2025: रिजल्ट के बाद क्या

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य हो जाएंगे। सफल उम्मीदवार पीएचडी और जेआरएफ के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवार विभिन्न कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications