Pariksha Pe Charcha 2024: परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण का आयोजन आज, पीएम मोदी करेंगे बच्चों से बातचीत

Abhay Pratap Singh | January 29, 2024 | 09:27 AM IST | 1 min read

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का 7वां संस्करण आज सुबह 11 बजे से भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)
पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के 7वें संस्करण में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे भारत मंडपम आईटीपीओ नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षाओं की शुरुआत में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत कर उनका मार्गदर्शन करते हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि "वर्तमान संस्करण ने MyGov.in पोर्टल पर 2.26 करोड़ पंजीकरण दर्ज हैं, जो देश भर के छात्रों के बीच व्यापक उत्साह को दर्शाता है।" कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए 11 दिसंबर से 12 जनवरी तक MyGov.in पोर्टल पर ऑनलाइन एमसीक्यू प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।

इस वर्ष लगभग 4,000 प्रतिभागी पीएम मोदी के साथ बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परीक्षा के दौरान युवाओं के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाना है। परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 12 जनवरी 2024 को समाप्त हुई थी।

इसके अतिरिक्त 23 जनवरी को 657 केंद्रीय विद्यालयों और 122 नवोदय विद्यालयों में 'एग्जाम वॉरियर्स' पुस्तक के परीक्षा मंत्रों पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में 60,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया के जरिए किया जाएगा। इसके अलावा निजी चैनल, ऑल इंडिया रेडियो मीडियम वेव, एफएम चैनल भी इस कार्यक्रम का प्रसारण करेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications