RSSB Patwari Exam 2025: राजस्थान पटवारी परीक्षा कल, एग्जाम डे गाइडलाइंस, ड्रेस कोड जानें

Saurabh Pandey | August 16, 2025 | 11:51 AM IST | 2 mins read

राजस्थान पटवारी भर्ती लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले राउंड यानी दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने पटवारी भर्ती के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3705 रिक्तियों की घोषणा की है। (आधिकारिक वेबसाइट)
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने पटवारी भर्ती के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3705 रिक्तियों की घोषणा की है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कल यानी 17 अगस्त को राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगा। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। इस भर्ती परीक्षा से राज्य में पटवारी के 3705 पद भरे जाएंगे। इसमें करीब 6.78 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

Rajasthan Patwari Exam 2025: ड्रेस कोड

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में जीन्स और घड़ी पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। पहली शिफ्ट के अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पत्र घर नहीं ले जा सकेंगे। जबकि दूसरी शिफ्ट के अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पत्र घर ले जा सकेंगे।

क्या एग्जाम में हेयर स्टाइल मायने रखती है, क्या पहचान हेयर स्टाइल से होती है या शक्ल से? इस सवाल के जवाब में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि आप खुशनसीब हैं कि आपके पास इतने सारे बाल हैं कि आप उल्टी और सीधी मांग काढ सकते हो, यानि विभिन्न स्टाइल की केश सज्जा।

बहरहाल, चूंकि अब हम हर कैंडिडेट का एग्जाम सेंटर में प्रवेश से पहले फेस स्कैन और बायोमैट्रिक्स करते हैं तो आपको कोई भी हेयर स्टाइल में पहचान लेंगे।

बोर्ड अध्यक्ष ने उम्मीदवारों को दिया संदेश

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने पटवारी परीक्षा के उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि -

हे पार्थ! परीक्षा में आपका अपना मस्तिष्क ही आपका सारथी है, विजय पाने के लिए सिर्फ उसी पर भरोसा करना। दूसरे रथ के सारथी आपको गलत राह पर भटका सकते हैं। पटवारी परीक्षा के सभी कैंडिडेट्स को बोर्ड की तरफ से कल परीक्षा के लिए बेस्ट विशेष!

Also read RPSC Recruitment 2025: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती पंजीकरण शुरू, पात्रता मानदंड जानें

Rajasthan Patwari Exam 2025: मेहंदी लगाकर परीक्षा केंद्र पर न जाएं

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि यदि महिलाएं या हमारी बहनें १७ अगस्त को इम्तिहान में बैठ रहे हो तो बेहतर होगा कि मेहंदी लगाना अवॉइड करें, बायोमैट्रिक्स में दिक्कत होगी, एफिडेविट देना पड़ेगा इत्यादि। इम्तिहान भी एक व्रत जैसे ही है। संयम बरतें, क्योंकि, मेहनत की मेहंदी जिंदगी भर रचेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications