Saurabh Pandey | August 16, 2025 | 11:51 AM IST | 2 mins read
राजस्थान पटवारी भर्ती लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले राउंड यानी दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कल यानी 17 अगस्त को राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगा। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। इस भर्ती परीक्षा से राज्य में पटवारी के 3705 पद भरे जाएंगे। इसमें करीब 6.78 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में जीन्स और घड़ी पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। पहली शिफ्ट के अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पत्र घर नहीं ले जा सकेंगे। जबकि दूसरी शिफ्ट के अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पत्र घर ले जा सकेंगे।
क्या एग्जाम में हेयर स्टाइल मायने रखती है, क्या पहचान हेयर स्टाइल से होती है या शक्ल से? इस सवाल के जवाब में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि आप खुशनसीब हैं कि आपके पास इतने सारे बाल हैं कि आप उल्टी और सीधी मांग काढ सकते हो, यानि विभिन्न स्टाइल की केश सज्जा।
बहरहाल, चूंकि अब हम हर कैंडिडेट का एग्जाम सेंटर में प्रवेश से पहले फेस स्कैन और बायोमैट्रिक्स करते हैं तो आपको कोई भी हेयर स्टाइल में पहचान लेंगे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने पटवारी परीक्षा के उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि -
हे पार्थ! परीक्षा में आपका अपना मस्तिष्क ही आपका सारथी है, विजय पाने के लिए सिर्फ उसी पर भरोसा करना। दूसरे रथ के सारथी आपको गलत राह पर भटका सकते हैं। पटवारी परीक्षा के सभी कैंडिडेट्स को बोर्ड की तरफ से कल परीक्षा के लिए बेस्ट विशेष!
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि यदि महिलाएं या हमारी बहनें १७ अगस्त को इम्तिहान में बैठ रहे हो तो बेहतर होगा कि मेहंदी लगाना अवॉइड करें, बायोमैट्रिक्स में दिक्कत होगी, एफिडेविट देना पड़ेगा इत्यादि। इम्तिहान भी एक व्रत जैसे ही है। संयम बरतें, क्योंकि, मेहनत की मेहंदी जिंदगी भर रचेगी।