RPSC Recruitment 2025: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती पंजीकरण शुरू, पात्रता मानदंड जानें

Saurabh Pandey | August 15, 2025 | 10:46 AM IST | 2 mins read

राजस्थान स्कूल लेक्चरर फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 है। प्राध्यापक और कोच स्कूल शिक्षा विभाग में हिंदी सहित 27 विषयों के 3225 पदों पर भर्ती की जानी है।

इस भर्ती में सबसे अधिक पद हिंदी के 710 हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस भर्ती में सबसे अधिक पद हिंदी के 710 हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से स्कूल लेक्चरर फर्स्ट ग्रेड शिक्षक के 3225 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र की अंतिम तिथि के बाद 10 दिनों के भीतर निर्धारित शुल्क 500 रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशानुसार कर सकता है। इसके बाद किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का ही होगा।

राजस्थान स्कूल लेक्चरर फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 है। प्राध्यापक और कोच स्कूल शिक्षा विभाग में हिंदी सहित 27 विषयों के 3225 पदों पर भर्ती की जानी है।

RPSC 1st Grade Vacancy 2025: रिक्तियों की संख्या

इस भर्ती में सबसे अधिक पद हिंदी के 710 हैं। कॉमर्स के 430, पॉलिटिकल साइंस के 330, भूगोल के 270, अंग्रेजी के 307 और इतिहास के 170 पदों पर भर्ती होगी।

क्रम संख्या
विषय का नाम
कुल पदों की संख्या
1
हिंदी
710
2
अंग्रेज़ी
307
3
संस्कृत
70
4
राजस्थानी
6
5
पंजाबी
6
6
उर्दू
140
7
इतिहास
170
8
राजनीतिक विज्ञान
270
9
भूगोल
34
10
समाजशास्त्र
22
11
अर्थशास्त्र
177
12
लोक प्रशासन
2
13
गृह विज्ञान
70
14
रसायन विज्ञान
94
15
गणित
14
16
भौतिक विज्ञान
430
17
जीव विज्ञान
85
18
वाणिज्य
180
19
चित्रकला
7
20
संगीत
73
21
शारीरिक शिक्षा
2
22
कोच (एथलेटिक्स)
2
23
कोच (बास्केटबॉल)
2
24
कोच (वॉलीबॉल)
1
25
कोच (हैंडबॉल)
1
26
कोच (कबड्डी)
1
27
कोच (टेबल टेनिस)
1
कुल पद
3225

RPSC 1st Grade Vacancy 2025: आयुसीमा

राजस्थान स्कूल लेक्चरर फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

RPSC 1st Grade Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य (अनारक्षित)/ पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी - 600 रुपये

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर/ अति पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग /सहरिया आदिम जाति) के अभ्यर्थी, दिव्यांगजन - 400 रुपये

Also read SSC Delhi Police SI Answer Key 2025: एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई पेपर 2 फाइनल आंसर की ssc.gov.in पर जारी

RPSC 1st Grade Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता

पद क्रम संख्या 1 से 12 तक एवं 14 से 16 तक के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से बी.एड. के साथ प्रासंगिक विषय में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

पद क्रम संख्या 13 के लिए - यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त गृह विज्ञान/सामुदायिक विज्ञान में स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से बी.एड. होना अनिवार्य है।

पद क्रम संख्या 17 के लिए - जूलॉजी/बॉटनी/माइक्रो-बायोलॉजी/बायो-टेक्नोलॉजी/लाइफ साइंस/बायो साइंस में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा, बशर्ते उन्होंने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से बी.एड. के साथ स्नातक स्तर पर वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी की पढ़ाई की हो।

पद क्रम संख्या 18 के लिए - (i) बी.कॉम के साथ कॉमर्स में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा। या कॉमर्स में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा, जिसमें कॉमर्स ग्रुप के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा निर्धारित उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के लिए कम से कम दो शिक्षण विषय हों।

(ii) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से बी.एड. होना जरूरी है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications