Abhay Pratap Singh | January 29, 2024 | 12:24 PM IST | 1 min read
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर और लिपिक पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने कम्प्यूटर ऑपरेटर और लिपिक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है। जिसके बाद उम्मीदवार अब 2 फरवरी तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोग्रामर ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती के लिए 7 जनवरी से 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की तिथि निर्धारित की गई थी। वहीं, उम्मीदवार 30 जनवरी तक आवेदन में संशोधन कर सकते थे। इन पदों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है।
यूपीपीबीपीबी द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि 25 जनवरी से 28 जनवरी तक सार्वजनिक अवकाश के चलते उम्मीदवारों को आवेदन करने में समस्या आ रही थी। जिस वजह से कम्प्यूटर ऑपरेटर व लिपिक के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिन के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
Also readUP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तारीख पक्की, 17-18 फरवरी को होगा एग्जाम
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 921 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जिनमें से पुलिस उपनिरीक्षक के लिए 204 पद, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 449 पद व पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 268 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल द्वारा आ लौट चलें योजना परीक्षा प्रत्येक साल दो बार आयोजित की जाती है। एमपीएसओएस द्वारा 28 जनवरी को कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
Abhay Pratap Singh