UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तारीख पक्की, 17-18 फरवरी को होगा एग्जाम

यूपी पुलिस के 60244 रिक्त पदों के लिए लगभग 50.14 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से लगभग 15 लाख महिलाएं हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तारीख पक्की (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तारीख पक्की (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Santosh Kumar | January 27, 2024 | 07:02 PM IST

नई दिल्ली: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा तिथि की आधिकारिक सूचना जारी कर दी है।

बोर्ड ने कहा है कि लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड सही समय पर बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड तीन से चार दिन पहले यानी 13 फरवरी के आसपास जारी हो सकते हैं। परीक्षा शहर का विवरण एक सप्ताह पहले यानी 9-10 फरवरी को जारी किया जा सकता है।

Background wave

आपको बता दें कि यूपी पुलिस के 60244 रिक्त पदों के लिए लगभग 50.14 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से लगभग 15 लाख महिलाएं हैं। वैकेंसी में करीब 12000 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगे।

विभिन्न श्रेणियों में पुलिस कांस्टेबल की रिक्तियां इस प्रकार हैं:

वर्ग

रिक्तियों की संख्या

सामान्य वर्ग

24,102

ईडब्ल्यूएस

6,024

अन्य पिछड़ा वर्ग

16,264

अनुसूचित जाति

12,650

अनुसूचित जनजाति

1,204

कुल

60,244

परीक्षा पैटर्न (UP Police Constable Exam) की बात करें तो परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता, मानसिक योग्यता, आईक्यू, तार्किक क्षमता से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जहां गलत उत्तरों पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के अंक समान हैं, तो उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास एनसीसी बी सर्टिफिकेट या डीओईसी ओ लेवल या प्रादेशिक सेना में दो साल का अनुभव है। अगर इसमें कुछ नहीं है तो उन्हें मेरिट में ऊपर रखा जाएगा।

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications