Odisha CPET 2024: ओडिशा सीपीईटी 2024 पंजीकरण samsodisha.gov.in पर शुरू, 27 मई अंतिम तिथि
ओडिशा कॉमन पीजी एंट्रेंस टेस्ट 2024 का आयोजन 3 जुलाई से 14 जुलाई के बीच किया जाएगा। 28 मई को कैंडिडेट आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | May 19, 2024 | 01:24 PM IST
नई दिल्ली: उच्च शिक्षा विभाग ओडिशा की ओर से कॉमन पीजी एंट्रेंस टेस्ट 2024 (सीपीईटी 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट samsodish.gov.in पर जाकर ओडिशा सीपीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 ऑनलाइन भर सकते हैं।
कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (सीएएफ) भरने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा। एक विषय के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 500 रुपये व एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एक अतिरिक्त विषय के लिए 200 रुपये फीस तय की गई है।
पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया हो। यूजी परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि, उन्हें मेरिट सूची जारी होने से पहले अपने अंक अपलोड करने होंगे।
सीयूईटी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवार 28 मई को सुबह 10 बजे से रात 11:45 बजे तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। सीयूईटी एडमिट कार्ड 2024 एसएसबी, एसएएमएस की वेबसाइट पर 22 जून सुबह 11 बजे से घोषित किया जाएगा।
कॉमन पीजी एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित की गई है। ओडिशा सीपीईटी 2024 का आयोजन 3 जुलाई से 14 जुलाई तक किया जाएगा। सीपीईटी के माध्यम से छात्र शैक्षणिक प्रबंधन प्रणाली (एसएएमएस) के तहत राज्य के सार्वजनिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पीजी कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे।
उम्मीदवारों को 12 जुलाई से 20 जुलाई तक ग्रेजुएशन के अंक अपडेट का समय दिया जाएगा। ओडिशा कॉमन पीजी एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए आवेदन सहित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। राज्यवार मेरिट सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
Odisha CPET 2024: आवेदन कैसे करें?
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर कैंडिडेट आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट samsodish.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, हायर एजुकेशन सेक्शन में पोस्ट ग्रेजुएशन लिंक पर क्लिक करें।
- न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
- जनरेट लॉगिन विवरण दर्ज कर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
अगली खबर
]CUET UG Exam 2024 Live: सीयूईटी यूजी 2024 मई 17 एग्जाम एनालिसिस, आंसर की, गाइडलाइंस, ड्रेस कोड जानें
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए वेबसाइट पर अपने पंजीकृत लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। इस साल, कुल 13.48 लाख उम्मीदवारों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 के लिए पंजीकरण कराया है।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें