IITM Sambalpur University: आईआईटी मद्रास-संबलपुर विश्वविद्यालय रिसर्च और शिक्षा के क्षेत्र में साथ करेंगे काम

Saurabh Pandey | May 6, 2024 | 03:45 PM IST | 1 min read

आईआईटी मद्रास और संबलपुर विश्वविद्यालय ने विकसित भारत के उद्देश्यों को साकार करने के लिए मिलकर यह कदम उठाया है।

आईआईटी मद्रास और संबलपुर विश्वविद्यालय के बीच शिक्षा रिसर्च के क्षेत्र में काम करने के लिए समझौता किया गया है।
आईआईटी मद्रास और संबलपुर विश्वविद्यालय के बीच शिक्षा रिसर्च के क्षेत्र में काम करने के लिए समझौता किया गया है।

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) और ओडिशा में संबलपुर विश्वविद्यालय ने अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में एक साथ मिलकर काम करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों संस्थान सामग्री और प्रकाशनों के अलावा छात्रों और संकाय, शैक्षणिक और सूचनाओं के आदान-प्रदान की दिशा में भी काम करेंगे।

आईआईटी मद्रास और संबलपुर विश्वविद्यालय की तरफ से किए गए इस समझौते के लिए आईआईटी मद्रास परिसर में हस्ताक्षर किए गए। हस्ताक्षरकर्ताओं में प्रो. वी. कामकोटि, निदेशक, आईआईटी मद्रास, डॉ. नृपराज साहू, रजिस्ट्रार, संबलपुर विश्वविद्यालय, प्रो. बसंत कुमार मोहंती, निदेशक, संबलपुर विश्वविद्यालय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एसयूआईआईटी), संबलपुर विश्वविद्यालय और प्रो. प्रताप हरिदोस, डीन (शैक्षणिक पाठ्यक्रम), आईआईटी मद्रास शामिल हैं।

आईआईटी मद्रास के निदेशक, प्रोफेसर वी कामकोटि ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों को अपने बीच बहुत मजबूत सहयोग विकसित करना चाहिए। यह एक और कदम है जो आईआईटी मद्रास और संबलपुर विश्वविद्यालय ने विकसित भारत के उद्देश्यों को साकार करने के लिए मिलकर उठाया है।

प्रोफेसर मोहंती ने जताया आईआईटी मद्रास का आभार

एसयूआईआईटी, संबलपुर विश्वविद्यालय के निदेशक, प्रोफेसर बसंत कुमार मोहंती ने कहा कि आईआईटी मद्रास के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना निश्चित रूप से संबलपुर विश्वविद्यालय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एसयूआईआईटी) के लिए एक मील का पत्थर होगा। यह समझौता ज्ञापन एसयूआईआईटी को पाठ्यक्रम विकास, क्रेडिट ट्रांसफर के माध्यम से छात्र विनिमय कार्यक्रम, कौशल विकास कार्यक्रम, संयुक्त अनुसंधान और एआई, साइबर सुरक्षा, चिप डिजाइन और हरित प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों पर सहयोग के लिए आईआईटी मद्रास के संकाय समूह के साथ मिलकर काम करने में मदद करेगा।

Also read IIT Madras: आईआईटी मद्रास ने एमटेक इन ई-मोबिलिटी कार्यक्रम किया शुरू, 26 मई तक आवेदन का मौका

प्रोफेसर बसंत कुमार मोहंती ने कहा कि मैं एसयूआईआईटी, संबलपुर विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रोफेसर कामकोटि, निदेशक आईआईटी, मद्रास का आभारी हूं।

[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications