NVS Bhopal Recruitment 2024: एनवीएस भोपाल में टीजीटी, पीजीटी के 500 पदों निकली भर्ती, 26 अप्रैल तक करें आवेदन
Abhay Pratap Singh | April 22, 2024 | 12:28 PM IST | 2 mins read
एनवीएस भोपाल शिक्षक भर्ती 2024 के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति भोपाल (एनवीएस भोपाल) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) और स्नातकोत्तर शिक्षकों (पीजीटी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। नोटिफिकेशन के अनुसार, टीजीटी और पीजीटी के कुल 500 रिक्त पद भरे जाएंगे।
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2024 तय की गई है। आवेदकों के लिए इंटरव्यू 16 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, पूर्व-नवोदय विद्यालय शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
NVS PGT TGT Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया
निम्नलिखित चरणों का पालन कर योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
Also read NVS Non Teaching Recruitment 2024: एनवीएस में नॉन टीचिंग के 1377 पदों पर भर्ती शुरू, जल्द करें आवेदन
NVS Teacher Recruitment 2024: मासिक वेतन
टीजीटी और पीजीटी के लिए पद के अनुसार मासिक वेतन अलग-अलग है:
- पीजीटी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35,750 रुपये (नॉर्मल स्टेशन के लिए) और 42,250 रुपये (हार्ड स्टेशन के लिए) मासिक वेतन दिया जाएगा।
- टीजीटी पदों पर चयनित आवेदकों को 34,125 रुपये (नॉर्मल स्टेशन के लिए) और 40,625 रुपये (हार्ड स्टेशन के लिए) प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
NVS Bhopal Interview 2024: इंटरव्यू का स्थान
एनवीएस भोपाल टीचिंग भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का ऑफलाइन मोड में साक्षात्कार नीचे बताए गए पते पर आयोजित किया जाएगा:
- मध्य प्रदेश (एमपी) - जेएनवी, रातीबड़, भोपाल जिला
- मध्य प्रदेश (एमपी) - जेएनवी, श्यामपुर, सीहोर जिला
- छत्तीसगढ़ (सीजी) - जेएनवी, माना कैंप, रायपुर जिला
- ओडिशा (ओडी) - जेएनवी, मुंडाली, कटक जिला
NVS Vacancy 2024: आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन स्थल पर एप्लीकेशन फॉर्म की स्व प्रमाणित प्रति व मूल प्रतियों के साथ मार्कशीट, एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट समेत अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लानी होगी। उम्मीदवारों के लिए पात्रता कट-ऑफ 1 जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा।
अगली खबर
]CMAT Registration 2024: सीमैट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल, 24 अप्रैल से आवेदन फॉर्म में कर सकेंगे सुधार
सीमैट आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट cmat.ntaonline.in पर विजिट कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट