Abhay Pratap Singh | April 22, 2024 | 11:36 AM IST | 2 mins read
कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट को कैटेगरी के अनुसार 2000 रुपये और 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कल यानी 23 अप्रैल को कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (सीमैट 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT के माध्यम से अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए एनटीए द्वारा आवेदन सुधार विंडो 24 अप्रैल 2024 से खोली जाएगी। सीमैट आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर उम्मीदवार उसे 26 अप्रैल 2024 तक सही कर सकते हैं। सीमैट रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट आवेदन शुल्क रात 11:50 बजे तक जमा कर सकते हैं।
आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट जैसे एससी/ एसटी/ ओबीसी-एनसीएल/ ट्रांस जेंडर आदि के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है। वहीं, आवेदन के लिए महिला कैंडिडेट को 1,000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अनारक्षित श्रेणी के पुरुष आवेदकों को 2,000 रुपये फीस देनी होगी।
Also readCMAT Registration 2024: एनटीए सीमैट पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 अप्रैल तक बढ़ी; करेक्शन डेट में भी बदलाव
सीमैट आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदक के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर अंतिम तिथि यानी 23 अप्रैल तक सीमैट 2024 रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:
कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (CMAT 2024) अंग्रेजी माध्यम में तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। सीमैट प्रश्न पत्र में कुल 400 अंकों के 100 प्रश्न शामिल होंगे। सीमैट 2024 एग्जाम का आयोजन एनटीए द्वारा मई 2024 में किया जा सकता है।